म्यूकोर्मिकोसिस की दवा Amphotericin B को लेकर केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक, एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) की सप्लाई कई गुना बढ़ा दी गई है, लेकिन उसकी मांग अचानक काफी बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कई राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्यों से म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस (Mucormycosis or Black Fungus) को ठीक करने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) का उपयोग निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक विवेकपूर्ण तरीके से करने का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर देश में एम्फोटेरिसिन-बी की आवश्यकता और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की.

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक, एम्फोटेरिसिन-बी की सप्लाई कई गुना बढ़ा दी गई है, लेकिन उसकी मांग अचानक काफी बढ़ गई है. मंत्रालय के अनुसार, इस महत्वपूर्ण दवा की उपलब्धता में कमी को जल्दी दूर करने की पहल की जा रही है. इसके लिए भारत सरकार ने घरेलू उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ दुनियाभर से इस दवा के आयात के लिए निर्माताओं के साथ रणनीति बनाई है.

Black Fungus: हरियाणा में ब्लैक फंगस के 40 केस, सरकार ने घोषित किया 'नोटिफाइड बीमारी'

बताते चलें कि डायबिटीज से पीड़ित COVID​​​​-19 मरीजों को जिन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया जा रहा है, उनमें म्यूकोर्मिकोसिस से प्रभावित होने की आशंका ज्यादा होती है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कई अस्पताल इस दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin