सस्ती होंगी CNG और PNG : सरकार ने बदला गैस की कीमतें तय करने का फॉर्मूला

डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से किया जाएगा. इस फैसले के लागू होने से देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था. (Representational)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी. इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से किया जाएगा. इस फैसले के लागू होने से देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम हो जाएंगी.

किस शहर में अनुमानित कितनी सस्ती होगी गैस?

- दिल्ली में सीएनजी 79.56  रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 73.59  रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 47.59 रुपए हो सकती है.

- मुंबई में सीएनजी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि सस्ती होकर 79 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 54 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 49 रुपए हो सकती है.

- पुणे में अभी सीएनजी की कीमत 92 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 87 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 57 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है.

- बेंगलुरु में अभी सीएनजी की कीमत 89.5 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 83.5 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी 58.5 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है.

साथ ही उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा. पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था.

इस फैसले के बाद एक अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 प्रतिशत होगी. हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी. मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी.

Featured Video Of The Day
India ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, Rajnath Singh ने कहा- ऐतिहासिक क्षण
Topics mentioned in this article