"भारत जोड़ो रैली में रुकावट डालने की भूल न करे सरकार" - कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद ने सरकार को चेताते हुए कहा, ‘‘वह भारत जोड़ो रैली में रुकावट डालने की भूल न करे.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि पानीपत की भारत जोड़ो रैली नये कीर्तिमान स्थापित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)
सोनीपत:

हरियाणा में दूसरे चरण में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छह जनवरी को पानीपत में होने वाली ‘भारत जोड़ो रैली' के मद्देनजर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को जिले में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि सरकार रैली में रुकावट डालने की भूल न करे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन ने सत्तारूढ़ भाजपा की नींद उड़ा दी है. यही कारण है कि वो यात्रा को रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. कभी यात्रा मार्ग की बिजली काटी जा रही है तो कभी पुलिस-प्रशासन की मदद से लोगों को यात्रा में आने से रोका जा रहा है, तो कभी कोरोना के नाम पर सिर्फ कांग्रेस को पत्र लिखा जा रहा है .''

कांग्रेस सांसद ने सरकार को चेताते हुए कहा, ‘‘वह भारत जोड़ो रैली में रुकावट डालने की भूल न करे.'' उन्होंने जोर देकर कहा कि पानीपत की भारत जोड़ो रैली नये कीर्तिमान स्थापित करेगी. हुड्डा ने आज खरखौदा, राई, गन्नौर और सोनीपत हलके के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक की और उन्हें संबोधित किया. कांग्रेस ने अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया, कार्यकर्ताओं को रैली का न्यौता दिया तथा यात्रा के लिये जिम्मेदारियां सौंपी.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से दुखी जनता का बीजेपी-जेजेपी से मोहभंग हो चुका है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है.उन्होंने हरियाणा जोड़ो के अपने संकल्प दोहराते हुए कहा, ‘‘हमारा संकल्प है नफरत छोड़ो भारत जोड़ो. हमारा संकल्प है बेरोजगार को रोजगार से जोड़ो, 2 लाख सरकारी नौकरी से जोड़ो. बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन से जोड़ो, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से जोड़ो. गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान से जोड़ो. जरूरतमंद को इलाज सेजोड़ो.''

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘हमारा संकल्प है कि महंगाई का चक्कर तोड़ो हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो. भारत जोड़ो यानी पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो. किसान को एमएसपी गारंटी और सम्मान से जोड़ो.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?
Topics mentioned in this article