दलित छात्र को क्लास में बाल खींचकर लात-घूंसे मारे, फिर डंडों से पीटा: कैमरे में कैद शिक्षक की करतूत

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने एनडीटीवी को बताया, "हमने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भौतिकी के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. जांच जारी है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक 17 साल के छात्र का बाल पकड़कर पिटाई कर रहे हैं.
कुड्डालोर (तमिलनाडु):

एक सरकारी स्कूल के क्लासरूम में सहपाठियों के सामने एक दलित छात्र को बाल खींचकर पीटने और लात-घूंसे मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले का है.

वायरल हो रहे 28 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि 56 साल के शिक्षक सुब्रमण्यम 17 साल के छात्र का बाल पकड़कर पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में शिक्षक छात्र को लात मारते हुए भी दिख रहे हैं. छात्र घुटने के बल पर जमीन पर बैठा है. वीडियो में दिख रहा है कि छात्र शिक्षक के सामने गिड़गिड़ा रहा है और रो रहा है.

जिले के चिदंबरम में सरकारी नंदनार ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल का 17 वर्षीय छात्र इस पिटाई में घायल हो गया है. उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मारपीट के वीडियो सबूत पेश किए हैं.

तमिलनाडु ऑनर किलिंग केस : एक को मौत की सजा और 12 को उम्रकैद, 81 में से 36 गवाह पलट गए थे

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने एनडीटीवी को बताया, "हमने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भौतिकी के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. जांच जारी है." शिक्षक के गुस्से की क्या वजह थी? इस पर गणेशन ने कहा, "स्कूल में रूटीन क्लास एक्टिविटी चल रही थी लेकिन छात्र उसमें शामिल नहीं हो सका था, इस पर शिक्षक को गुस्सा आ गया."

कोविड महामारी के कारण एक साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद पिछले महीने ही कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए फिर से क्लास शुरु हुए हैं.

Advertisement


वीडियो: महंगाई में लगातार बढ़ोतरी, घरेलू इस्तेमाल की चीजों के दाम में उछाल

Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar
Topics mentioned in this article