स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने शुक्रवार को, कोविड-19 रोधी टीके ‘स्पुतनिक लाइट' के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न नियामक प्रावधानों की शर्तो के तहत यह सुझाव दिया गया है. स्पुतनिक लाइट, स्पुतनिक-वी के ‘कम्पोनेंट-1' की तरह ही है.
डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार, स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है. सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया है.
Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?