सरकार ने स्वदेशी कार असेसमेंट प्रोग्राम किया लॉन्च, अब देश में ही सेफ्टी की हो सकेगी रेटिंग

आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. इनमें 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. रोज़ाना होने वाले सड़क हादसों की संख्या 1100 है और इसमें हर रोज 400 लोगों की जान चली जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने मंगलवार को स्वदेशी कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया. इसका नाम दिया गया है "भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम". इसके ज़रिए कार की सेफ्टी के हिसाब से फाइव स्टार की रेटिंग में कार को रेट किया जाएगा. अब तक ये व्यवस्था विदेशों में ही थी. अब माना जा रहा है कि इससे सड़क हादसों में मरने वालों की तादाद में एक तिहाई की कमी आएगी. एक अक्टूबर से शुरू होने वाला ये प्रोग्राम स्वैच्छिक है, लेकिन अब तक 30 अलग-अलग मॉडल ने इस नई पद्धति से गुजरने की हामी भर दी है.

भारत में बनने वाली गाड़ियों की मजबूती अब यहीं तय होंगी. कुछ एक इस तरह के क्रैश टेस्ट से गुजरने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकेगा कि सेफ्टी के लिहाज़ से कार किस पायदान पर है और दुर्घटना के वक्त उसमें सवार लोगों को कितना नुकसान पहुंच सकता है. इसके बाद फाइव स्टार रेटिंग में उसको रेट किया जाएगा. साथ ही भारत NCAP यानी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की तरफ से रेटिंग का ये स्टिकर मैन्युफैक्चर को दिया जाएगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम है. मैं वास्तव में ऑटोमोबाइल उद्योग के सहयोग के तरीके की सराहना करता हूं और उनके सहयोग के कारण आज हम सभी के लिए भारत एनसीएपी लॉन्च करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि आज लोगों को पैसे से ज़्यादा क्वालिटी में भरोसा है. भारत NCAP के ज़रिए हमारी कोशिश गाड़ियों की क्वालिटी को बेहतर करना है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. इनमें 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. रोज़ाना होने वाले सड़क हादसों की संख्या 1100 है और इसमें हर रोज 400 लोगों की जान चली जाती है. हर घंटे 47 सड़क हादसे होते हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत होती है. ड्राइविंग बिहेवियर, सड़क की स्थिति के अलावा कार की गुणवत्ता की भूमिका भी इसमें अहम होती है.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि हमारी सड़क पर हर साल लगभग डेढ़ लाख मौतें होती हैं. दुर्घटनाओं की संख्या के मामले में हम अमेरिका से कम हैं, लेकिन मौतों के मामले में अमेरिका से कई गुना ज्यादा हैं. इसके क्या प्रमुख कारण हैं? दुर्घटनाएं हो रही हैं और हमारी गति धीमी है तो फिर हमारी मौतें अधिक क्यों हो रही हैं? अमेरिका, जर्मनी, जापान और हमारी सड़कों पर दौड़ने वाली कारों में क्या अंतर है? 

स्वैच्छिक रूप से NCAP के ज़रिए गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग 1 अक्टूबर से लागू होने जा रही है. लेकिन कार निर्माता अभी से इस नई व्यवस्था में बढ़ चढ़कर भरोसा दिखा रहे हैं. अलग-अलग कंपनियों के 30 मॉडल्स ने इस टेस्टिंग से गुजरने को लेकर फिलहाल हामी भी भर दी है.

एसआईएएम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग अधिक सुरक्षित वाहनों का निर्माण जारी रखेगा, ये न केवल सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूरा करेगा, बल्कि उनसे कहीं आगे होगा.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Chhattisgarh Mandapam में नए Raipur की एक झलक | NDTV India