चीतों की मौत से हताश नहीं सरकार, रिलोकेशन के शुरुआत में 50 फीसदी मौतों की होती है आशंका : सूत्र

चीतों की मौत को लेकर सूत्रों का कहना है कि किसी भी रिलोकेशन के दौरान शुरुआत में इस तरह की मौतें सामान्य मानी जाती हैं, जिन पांच चीतों की मौत हुई है, उनकी मौत के कारण भी अलग-अलग हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से पिछले साल 20 चीतों को लाया गया था. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार प्रोजेक्‍ट चीता के तहत दुनिया के दूसरे देशों से लाए गए चीतों की मौत से हताश नहीं है. सरकार के सूत्रों के अनुसार, प्रोजेक्ट चीता सही रास्ते पर है. सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में ही विशेषज्ञों ने स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे रिलोकेशन में 50 फीसदी मृत्यु की आशंका होती है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब तक अफ्रीका से लाए गए पांच चीतों की मौत को चुकी है, वहीं तीन शावक भी जीवित नहीं बच पाए हैं. आपको बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से पिछले साल 20 चीतों को लाया गया था. 

सूत्रों के मुताबिक, इन देशों ने हर साल कम से कम पांच चीते देने का वादा किया है और यह रिलोकेशन अगले पांच साल तक चलेगा यानी हर साल चीतों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान है. 

चीतों की मौत को लेकर सूत्रों का कहना है कि किसी भी रिलोकेशन के दौरान शुरुआत में इस तरह की मौतें सामान्य मानी जाती हैं, जिन पांच चीतों की मौत हुई है, उनकी मौत के कारण भी अलग-अलग हैं. 

Advertisement

इस तरह से हुई चीतों की मौत 
पहला चीता अफ्रीका से लाते वक्‍त ही बीमार था. बाद में उसकी यहां लाने के बाद मौत हो गई. वहीं दूसरा चीता बारहसिंघे का शिकार करते वक्‍त सींग लगने से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. तीसरे मादा चीते की मौत दो नर चीतों के साथ लड़ाई में हुई तो चौथा चीता शिकार करते समय दूसरे चीते से लड़ाई में मारा गया. इनके अलावा पांचवे चीते की मौत गर्दन में कीड़े के काटने के बाद उस जख्म के लिए बार-बार जीभ ले जाने के लिए गर्दन घुमाने के कारण हुई, क्योंकि पट्टे से घाव हो गया था. 

Advertisement

ऐसे हुई शावकों की मौत 
वयस्‍क चीतों के अलावा तीन शावकों की भी मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक, शावकों का जन्म 48 डिग्री तापमान में हुआ था और उन्हें शुरुआत में एक महीने तक मां का दूध ही पीना था. चार में से तीन शावकों की मौत 'सबसे योग्‍य के जीवित रहने' वाली बात थी. 

Advertisement

रेडियो कॉलर वाले पट्टों को उतारने की खबर गलत
इसके साथ ही सरकार की ओर से उन खबरों को गलत बताया गया है जिनमें कहा गया है कि अब चीतों के गले से रेडियो कॉलर लगे पट्टे को उतारा जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "मौत का आंकड़ा अच्छी बात नहीं..." : कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
* 'प्रोजेक्‍ट चीता' दीर्घकालीन योजना, अभी कोई भी निष्‍कर्ष निकालना जल्‍दबाजी : चीतों की मौत पर केंद्र सरकार
* MP: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 4 महीने में आठवें चीते की गई जान

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार
Topics mentioned in this article