सरकार को हर स्कूल, कॉलेज में लाइब्रेरी व खेल का मैदान सुनिश्चित करने की जरूरत : चीफ जस्टिस

न्यायमूर्ति रमण ने हैदराबाद पुस्तक मेले में समापन भाषण देते हुए कहा कि किताब पढ़ना एक अच्छी आदत है क्योंकि यह बच्चों के मन में एक छाप छोड़ेगी वहीं खेलने से बच्चों में खेल भावना बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यायमूर्ति रमण ने हैदराबाद पुस्तक मेले में कहा कि किताब पढ़ना एक अच्छी आदत है
हैदराबाद:

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी़ रमण ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर स्कूल और कॉलेज में पुस्तकालय और खेल का मैदान हो जिससे छात्रों के विकास में मदद मिलेगी. न्यायमूर्ति रमण ने हैदराबाद पुस्तक मेले में समापन भाषण देते हुए कहा कि किताब पढ़ना एक अच्छी आदत है क्योंकि यह बच्चों के मन में एक छाप छोड़ेगी वहीं खेलने से बच्चों में खेल भावना बढ़ेगी.

'मोबाइल से चिपके रहते हैं कुछ न्यायाधीश' : वकीलों ने CJI को चिट्ठी लिख की जिला जजों की शिकायत

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि स्कूलों और कॉलेजों में अब पुस्तकालय हैं. किसी भी स्कूल या कॉलेज की स्थापना के लिए पुस्तकालय अनिवार्य है. इस नियम का पालन कोई नहीं कर रहा है. यही स्थिति खेल के मैदान की है. यह एक गंभीर मुद्दा है. सरकारों को इस मुद्दे का हल करना चाहिए.”

RTE Act 2009: देशभर में सभी छात्रों के लिए समान कोर्स को लेकर SC में याचिका

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को गांवों में पुस्तकालयों को बहाल करना चाहिए और उनके लिए अनुदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि साहित्य और लेखकों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सहित दुनिया भर में कई संघर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जब जेलों में बंद थे तो खूब पढ़ते और लिखते थे.

न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि उन्होंने मैक्सिम गोर्की के उपन्यास 'मदर' को कई बार पढ़ा और उससे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने आगे कहा कि इस डिजिटल युग में फिल्म समीक्षाओं को छोड़कर, किताबों पर कोई अच्छी समीक्षा नहीं मिलती.

बिहार के शराबबंदी कानून के अमल पर CJI ने उठाया सवाल, जानिए क्या कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात
Topics mentioned in this article