ओवैसी ने सरकार से चीन के मुद्दे पर संसद में बहस कराने की अनुमति देने की मांग की.
हैदराबाद:
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हालिया झड़प को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ओवैसी ने सरकार से इस मुद्दे पर संसद में बहस कराने की अनुमति देने की मांग की. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पारदर्शी नहीं है.
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम सरकार से लगातार संसद में बहस कराने का अनुरोध और मांग कर रहे हैं. लेकिन जब एलएसी की स्थिति की बात आती है तो मोदी सरकार पारदर्शिता नहीं दिखाती. वे आधा सच बोल रहे हैं, भ्रामक तथ्य पेश कर रहे हैं.”
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Ziya Ur Rehman Barq ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा, कहा- मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा