Republic Day 2022: भारत के गणतंत्र दिवस के रंग में गूगल 'डूडल', खास अंदाज में दी देशवासियों को बधाई

Google Doodle Today: डूडल में परेड के प्रमुख आकर्षकों को दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें 'गूगल' के अंग्रेजी के हर अक्षर को अलग रूप दिया गया है. इसमें ‘जी’ में हाथी, ऊंट, घोड़ा और कुत्ता दिखाया गया है. ये सभी जानवर परेड में नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Google Doodle Today: हर अक्षर में दिखाई परेड से जुड़ी झलकियां
नई दिल्ली:

Google Doodle Today: भारत के 73वें गणतंत्र दिवस (Republic day 2022) पर सर्च इंजन ‘गूगल' ने अपने डूडल में हाथी, ऊंट और सैक्सोफोन सहित राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाली परेड से जुड़ी कई झलकियां दिखाने की कोशिश की. इस डूडल में कई जानवर, पक्षी और वाद्ययंत्र नजर आ रहे हैं और गूगल के अंग्रेजी हिज्जे के ‘ई' को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज का डूडल भारतीय संविधान लागू होने के 72 साल पूरे होने पर भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है. इस दौरान राष्ट्र ने एक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में कई परिवर्तन देखे.'' बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय संविधान को 26 नवंबर, 1949 को अपनाया गया था और आज के दिन आधिकारिक तौर पर 1950 में इसे लागू किया गया. जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज' या ‘पूर्ण स्वतंत्रता' की घोषणा की थी.''

ये भी पढ़ें-  Google Doodle: गूगल ने बनाया खास डूडल, लोगों को कोरोना से बचने के लिए दी ये जरूरी टिप्स

डूडल में परेड के प्रमुख आकर्षकों को दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें 'गूगल' के अंग्रेजी के हर अक्षर को अलग रूप दिया गया है. इसमें ‘जी' में हाथी, ऊंट, घोड़ा और कुत्ता दिखाया गया है. ये सभी जानवर परेड में नजर आते हैं. ‘ओ' अक्षर में तबला और ‘जी' में सैक्सोफोन नजर आ रहा है. इन संगीत वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल परेड में सेना की कई टुकड़ियों के बैंड द्वारा किया जाता है. ‘एल' अक्षर के आसपास शांति के प्रतीक के रूप में दो सफेद कबूतर उड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, ‘ई' को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. गूगल ने 2021 में, गणतंत्र दिवस को चिह्नित करने के लिए डूडल में भारत के जीवंत रंगों, कला, संस्कृति, परिधान एवं विरासत को दिखाया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा