सोना तस्करी मामला : रान्या के पिता डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ जांच के आदेश

अभिनेत्री राव को सोना तस्करी और सर्वोच्च रैंक के अधिकारियों के लिए आरक्षित प्रोटोकॉल का लाभ उठाकर सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने पिता रामचंद्र राव के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को सोना तस्करी मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी के. रामचंद्र राव के खिलाफ जांच के आदेश दिए. सीआईडी बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल उल्लंघन की भी जांच करेगी. कर्नाटक सरकार ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

अभिनेत्री राव को सोना तस्करी और सर्वोच्च रैंक के अधिकारियों के लिए आरक्षित प्रोटोकॉल का लाभ उठाकर सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने पिता रामचंद्र राव के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव गुप्ता को जांच का जिम्मा सौंपा है. गुप्ता को उन परिस्थितियों की जांच करने का काम सौंपा गया है, जिनके कारण रान्या ने प्रोटोकॉल सुविधा का लाभ उठाया और इसमें उनके पिता की भूमिका क्या थी.

आदेश में कहा गया, "पिछले सप्ताह रान्या राव द्वारा सोने की तस्करी को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रोटोकॉल के उल्लंघन और दुरुपयोग के बारे में रिपोर्ट सामने आई है. यह भी बताया गया है कि उन्होंने उच्च पद पर बैठे अधिकारियों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों का उपयोग करने के लिए अपने पिता, आईपीएस अधिकारी, डीजीपी और कर्नाटक हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी, रामचंद्र राव के नाम का दुरुपयोग किया."

आदेश में आगे आरोप लगाया गया है कि रान्या राव ने सुरक्षा जांच को दरकिनार करने और अपराध करने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल किया. इस संदर्भ में सरकार ने रान्या को हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल सुविधा का लाभ उठाने में सक्षम बनाने में रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करना आवश्यक समझा गया.

जांच अधिकारी को राज्य पुलिस प्रमुख, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) के सचिव से सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और सहायता लेने का भी निर्देश दिया गया है. स्पेशल कोर्ट ने रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भाजपा द्वारा विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया गया था और पार्टी ने मामले में दो मंत्रियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है.

Advertisement

गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग और रान्या राव सोना तस्करी मामले के बीच कोई संबंध नहीं है. अगर मामले में राज्य पुलिस की कोई संलिप्तता है, तो मामले की जांच सीबीआई करेगी. डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार किया.

एजेंसी ने उसके लावेल रोड स्थित आलीशान फ्लैट से 2.06 करोड़ रुपये का सोना और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. उसने कथित तौर पर 4.5 लाख रुपये फ्लैट का क‍िराया दिया था. कर्नाटक के राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी राव ने अपनी सौतेली बेटी रान्या की गिरफ्तारी पर कहा कि वह इस घटनाक्रम से स्तब्ध हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan पर कैसे Pakistan फौज करती है जुल्म, एक्टिविस्ट ने बताया | BLA
Topics mentioned in this article