Gold Price: एक लाख के पार पहुंची सोने की कीमत, चांदी भी चमकी, जानिए क्या है कारण

Gold Price: सोना-चांदी की कीमत फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को सोने की कीमत एक लाख के पास पहुंच गई. जानिए सोना-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का कारण क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Price: सोने की कीमत फिर एक लाख के पार पहुंची.

Gold Price: सोने की कीमत फिर एक लाख के पार पहुंच गई है. चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर करीब दो प्रतिशत बढ़कर एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 1,108 रुपए या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. गुरुवार को सोना 98,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसके बाद शुरुआती कारोबार में ही एमसीएक्स पर सोना 1 लाख रुपए के स्तर को पार कर 1,00,403 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. दोपहर 2:35 पर सोना 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,00,079 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,06,639 रुपए प्रति किलो पर थी.

वायदा बाजार के साथ-साथ स्पॉट पर भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 99,170 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,455 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.

इससे पहले 22 अप्रैल को भी सोने की कीमत में 2,048 रुपए की तेजी आई थी. इस तेजी के साथ सोने की कीमत एक लाख के पार पहुंची थी.

22 कैरेट सोने का दाम 90,840 पहुंचा

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 90,840 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,269 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 74,378 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 73,091 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. चांदी की कीमत में भी बढ़त देखी गई है और यह बढ़कर 1,06,240 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,05,498 रुपए थी. 

सोने की कीमत में बढ़ोतरी का क्या है कारण?

सोने में तेजी की वजह मध्य-पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का बढ़ना है. कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह ने कहा कि भू-राजनीतिक तनावों और भारतीय रुपए के कमजोर होने के चलते देश में सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. 

उन्होंने आगे कहा कि सोने की कीमतों को अल्पावधि में प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रमों के चलते एमसीएक्स पर सोना 1,00,200 रुपए से 1,00,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता हैं.

यह भी पढ़ें - ईरान पर इजरायल का अटैक! रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ और 2 परमाणु वैज्ञानिकों के मारे गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest