रुपये के मूल्य में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold) 542 रुपये की बढ़त के साथ 53,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,919 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. इसी तरह चांदी (Silver) की कीमत भी 993 रुपये के उछाल के साथ 69,932 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 76.18 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,993 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.88 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना एक प्रतिशत की तेजी के साथ 1,993 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अनिश्चितताओं की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप मांग बढ़ने से सोने की कीमत एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.''