Gold Silver Price Today: सोने के दामों में गिरावट- चांदी में बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

Gold Silver Price, 29 April 2021:  वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gold Prices today: सोना 168 रुपये गिरा, चांदी में 238 रुपये की बढ़तGold Price Today:
नई दिल्ली:

Gold Silver Price, 29 April 2021:  वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,791 डालर प्रति औंस पर कमजोर बोला गया. वहीं चांदी 26.45 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही. 

Read Also: दुनिया की 5 सबसे महंगी Dishes: 2 लाख रुपये के पिज़्जा से 20,000 रुपये की सोने की बिरयानी तक

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयार्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज कामेक्स में हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 1,791 डालर प्रति औस पर नीचे बोले जाने के साथ ही सोने में नरमी का रुख रहा.'' विश्लेषकों के अनुसार सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था. 

Advertisement

Read Also: सोने की कीमतों में फिर हो रही है बढ़ोतरी, महज Rs 1 से भी ऑनलाइन सोने में कर सकते हैं निवेश

Advertisement

वहीं गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम की बात की जाए तो  कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 46,430 और 46,440 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,370 रुपये और 24 कैरेट का दाम 48,380 रुपये प्रति दस ग्राम है. पीली धातु के इन भाव में जीएसटी समेत अन्य शुल्क लागू नहीं हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 45,680 और 45,690 है. और मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 44,480 और 44 हजार 490 है.  

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा