Gold-Silver Prices Updates : 19 मई, 2021 बुधवार को सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर गिरावट के बाद 48,270 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया है. वहीं, सिल्वर फ्यूचर भी आज लगभग 0.61% या 443.8 रुपए प्रति किलोग्राम गिरकर 72,748 पर आ गया.
गोल्ड स्पॉट की आज कीमत 46,650 रुपए प्रति ग्राम चल रही है. वहीं आज वैश्विक कीमतों में आज 1 डॉलर की गिरावट आई है जिससे गोल्ड की इंटरनेशनल स्पॉट कीमतें 1868.9 डॉलर प्रति औंस पर चल रही हैं.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,419
995- 48,225
916- 44,352
750- 36,314
585- 28,325
सिल्वर 999- 73,168
बता दें कि मंगलवार को वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपए बढ़कर 47,833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था. इसके पिछले सत्र में सोने का भाव 47,500 रुपए पर था. मांग बढ़ने के कारण चांदी भी 2,021 रुपए के उछाल के साथ 73,122 रुपए प्रति किलो हो गई. इससे पिछले दिन चांदी 71,101 रुपए पर बंद इुई थी.