Gold Price Today : सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 7,700 सस्ता बिक रहा गोल्ड, देखें रेट

Gold Silver Price, 15 June, 2021: बुलियन मार्केट में पिछले हफ्तों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मार्च-अप्रैल में कोरोनावायरस के बढ़े मामलों के चलते सोने के भाव बढ़े थे और धातु ने कई महीनों की गिरावट को रिकवर किया था, लेकिन गोल्ड अब भी अपने रिकॉर्ड प्राइस से 7,700 के आसपास चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Gold Price Today: सोने-चांदी में गिरावट, वायदा दाम भी गिरे.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते का अंत दोनों ही धातुओं में अच्छी उछाल के साथ हुआ था, लेकिन सोमवार के कारोबार में दोनों ही धातुओं में गिरावट का रुख रहा. बुलियन मार्केट में पिछले हफ्तों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मार्च-अप्रैल में कोरोनावायरस के बढ़े मामलों के चलते सोने के भाव बढ़े थे और धातु ने कई महीनों की गिरावट को रिकवर किया था, लेकिन गोल्ड अब भी अपने रिकॉर्ड प्राइस से 7,700 के आसपास चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने के दाम 56,200 के उच्चतम रिकॉर्ड पर चले गए थे. तबसे सोने में लगभग 25 फीसदी की गिरावट आई है.

सोमवार को वैश्विक बाजार की चाल को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 464 रुपये गिरकर 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 723 रुपये की हानि के साथ 70,420 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 71,143 रुपये प्रति किलोग्राम था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 48,345
995-  48,151
916- 44,284
750- 36,259
585- 28,282
सिल्वर 999- 71,340

22kt और 24kt सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,876, 8 ग्राम पर 39,008, 10 ग्राम पर 48,760 और 100 ग्राम पर 4,87,600 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,760 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,750 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,900 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,760 और 24 कैरेट सोना 48,760 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,770 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,400 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,750 और 24 कैरेट 49,900 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,500 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 476 रुपये की गिरावट के साथ 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 476 रुपये यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,087 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं, चांदी की कीमत 713 रुपये की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गई. जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 713 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,130 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: New Delhi Railway Station Stampede | Rekha Gupta | Mahakumbh 2025; अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article