Gold Prices Today : सोने के भाव में होली के बाद दर्ज हुई मामूली गिरावट

Gold Silver Price, 30 March 2021: मंगलवार सुबह कारोबार की शुरुआत में भाव पिछले बंद की तुलना में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम कम रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today : प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

औसतन लगातार गिरावट देखते आ रहे सोने के भावों में मंगलवार को भी हल्की गिरावट दर्ज हुई. गुडरिटर्न्स वेबसाइट  के मुताबिक, मंगलवार सुबह कारोबार की शुरुआत में भाव पिछले बंद की तुलना में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम कम रहा. 22 कैरेट सोने का भाव 42,970 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को भाव 42,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

इस बीच, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कमज़ोर हाज़िर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की थी, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 142 रुपये, यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 1,056 लॉट के लिए कारोबार किया गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,729.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

इससे पहले, औसतन लगातार गिरावट देख रहे सोने में गुरुवार को हल्की उछाल देखी गई थी. वैश्विक बाज़ारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेज़ी और रुपये के कमज़ोर होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाज़ार में गुरुवार को सोना 44 रुपये तेज़ रहा था. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने दी थी. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: पहले तारीफ फिर तंज, बजट पर क्या बोलीं Priyanka Chaturvedi? | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article