Gold Price Today : सोने में बनी हुई है गिरावट, स्पॉट और फ्यूचर दोनों कमजोर, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 11th March 2021: पिछले दिनों सोने की हाजिर मांग बढ़ी थी जिसके चलते वायदा कीमतों में उछाल आई थी, लेकिन बुधवार की ट्रेडिंग के बाद फिर सोने के हाजिर और वायदा दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices Today : सोने के स्पॉट और फ्यूचर कीमतों में आई गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Today : देश में सोने की कीमतों में एक सतत गिरावट बनी हुई है. पिछले दिनों सोने की ट्रेडिंग में या तो गिरावट या फिर मामूली बढ़त ही देखी जा रही है. पिछले दिनों सोने की हाजिर मांग बढ़ी थी जिसके चलते वायदा कीमतों में उछाल आई थी, लेकिन बुधवार की ट्रेडिंग के बाद फिर सोने के हाजिर और वायदा दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

अगर पिछले कुछ महीनों में नजर डालें तो सोना पिछले सात महीनों में लगभग 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 12,000 सस्ता हो चुका है. 

वहीं, अगर पिछले एक महीने में देखें तो दिल्ली में 11 फरवरी, 2021 को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 49,280 रुपए थी जो 10 मार्च, 2021 को 46,105 रुपए हो चुकी है.

अगर ताजा आंकड़ों की बात करें तो रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 112 रुपये की तेजी के साथ 44,286 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 126 रुपये की तेजी के साथ 66,236 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था.

वहीं, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 125 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,228 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede से हुई मौत मामले Supreme Court 3 February को करेगा सुनवाई | Breaking News