Gold Price Today: सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी, खरीदने से पहले जानें क्या चल रहा है ताजा भाव

Gold Silver Price, 24 August 2021: मजबूत वैश्विक रुख और कमजोर डॉलर से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इस दौरान, चांदी करीब 500 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Prices today: सोने के भाव में मामूली तेजी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और डॉलर के कमजोर होने से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम (Gold Price) में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो एक बार रेट पर नजर जरूर डाल लें. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु यानी सोने के भाव बढ़कर 47,411 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि शुरुआती कारोबार में यह 47,306 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. इस लिहाज से 100 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई. वहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल (Silver Price) देखने को मिला. चांदी करीब 500 रुपये मजबूत होकर 62,705 रुपये प्रति किलोग्राम रही. शुरुआती कारोबार में इसका दाम 62,202 रुपये किलोग्राम था. 

इसी प्रकार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 47,221 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो शुरुआत में 47,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था. 91.6 प्रतिशत वाला सोना 43,428 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. कीमती धातु की इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है.  
   
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत वैश्विक रुख और कमजोर डॉलर से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सात रुपये की मामूली बढ़त के साथ 46,223 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,216 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 377 रुपये की तेजी के साथ 60,864 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,487 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. वहीं चांदी मामूली तेजी के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोमवार को सोने की कीमत 1,785 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी जिसकी वजह से सोने में लाभ दर्ज हुआ.''

Advertisement

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में तेजी
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 1450 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी शनिवार की तुलना में हुई. सोना बढ़कर 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 64750 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

Advertisement

वीडियो: क्या है सोने की हॉलमार्किंग और क्या हैं इसके फायदे?

Featured Video Of The Day
Moharram: दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस में लगे अयातुल्लाह खामेनेई के पोस्टर, करबला को किया याद
Topics mentioned in this article