Gold Price Today: आज भी गिरे सोने के दाम, जानें आपके शहर में क्या Gold-Silver का भाव

Gold-Silver Price, 24th March 2021: देश में बुधवार (March 24th 2021) को एक बार फिर सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Prices today: सोने के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price, 24th March 2021: देश में बुधवार (March 24th 2021) को एक बार फिर सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली. गुड रिटर्न वन इंडिया मनी के अनुसार आज (24 मार्च) 22 कैरेट सोने के दामों में 1 रुपये प्रतिग्राम में गिरावट देखी गई है, जिसके बाद ताजा दाम 42 हजार 990 प्रति 10 ग्राम हो गया है. मंगलवार 23 मार्च को यह कीमत 43 हजार रुपये थी. वहीं अगर 24 कैरेट कैटेगरी की बात करें तो यहां भी 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद यह कीमत 43 हजार 990 रुपये प्रति ग्राम हो गई. जोकि कल (23 मार्च) को 44 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Read Also: Gold कितना गिरेगा औऱ क्या ये सोना खरीदने का सही समय है, जानिए 10 अहम बातें

अगर प्रमुख महानगरों में सोने के दामों की बात की जाए तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 44 हजार 040 है तो 24 कैरेट के लिए 48 हजार 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42 हजार 990 रुपये है तो 24 कैरेट के लिए 43 हजार 990 रुपये देने होंगे. इसी तरह चेन्नई में 22 कैरेट का भाव 42 हजार 290 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट के लिए 46 हजार 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. इसके अलावा कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 44,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 24 कैरेट का भाव 46,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है.  

भारतीय बाजारों में सोना अपने रिकॉर्ड दामों से करीब 21 फीसदी सस्ता हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कुछ ऐसी ही रफ्तार बनी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना अब सबसे महंगा अगस्त, 2020 में हुआ था, जब इसकी कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11,000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है.

Advertisement

Read Also: चुनाव तारीखों के ऐलान से कुछ घंटों पहले तमिलनाडु सरकार ने माफ किया गोल्ड लोन

अगर IBJA ( इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी) के दामों पर नजर डालें तो 22 कैरेट सोने का भाव 44 हजार 869 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 45003 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह चांदी के 65799 रुपये प्रति किलो बिक रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां दाम बिना GST चार्ज के बताए जाते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News