Gold Price Today on 15th July : सोने में दिख रही सुस्त रिकवरी, लेकिन गोल्ड फ्यूचर में तेजी करेगी खुश, देखें रेट

Gold-Silver Price Today on 15th July, 2021 : सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. साल के शुरुआती महीनों में दिखी रिकवरी भी धीमी हुई है. जून में सोने में तेज गिरावट देखी गई थी, लेकिन मेटल इस महीने उस मुकाबले में थोड़ा रिकवर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Gold Price Today : सोने में दिखी मामूली तेजी, चांदी की चमक फीकी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : पिछले कुछ सत्रों में सुस्ती देखने के बाद सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. वैसे, सोना बहुत सरपट नहीं भाग रहा है. साल के शुरुआती महीनों में दिखी रिकवरी भी धीमी हुई है. हालांकि, जून महीने में सोने में तेज गिरावट देखी गई थी, लेकिन मेटल इस महीने उस मुकाबले में थोड़ा रिकवर हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के कमजोर होने से सोने में तेजी रही और इसमें 23 रुपये की मामूली तेजी देखी गई थी. इसके साथ येलो मेटल 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 399 रुपये की गिरावट के साथ 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,062 रुपये प्रति किलो था.

GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह  09.06 पर MCX पर गोल्ड में 1.04 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही है और धातु 1824.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 1.08 फीसदी की उछाल आई है और सिल्वर 26.24 प्रति औंस के स्तर पर है.

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,809, 8 ग्राम पर 38,472, 10 ग्राम पर 48,090 और 100 ग्राम पर 4,80,900 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,090 पर बिक रहा है.

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 106 रुपये की तेजी के साथ 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 106 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,446 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Advertisement

वहीं, चांदी की कीमत 19 रुपये की तेजी के साथ 69,100 रुपये प्रति किलो हो गई. सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 19 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,100 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 11,189 लॉट के लिये सौदे किये गये.

Advertisement

(भाषा से इनपुट)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: क्या Donald Trump के Peace प्लान को मानेंगे Zelensky? सुनिए क्या कहा?