आपके दादा-दादी ने कितने रुपये में खरीदा था सोना, साल 1970 से अब तक का पूरा लिस्ट यहां देखिए

1970 में भारत में 10 ग्राम सोने की औसत कीमत महज 184 रुपये थी. लेकिन इसके बाद सोने ने जबरदस्त उड़ान भरी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सोचा कि आपके दादा-दादी ने जिस सोने को शादी के लिए खरीदा था, उसकी कीमत आज कितनी हो चुकी होगी? या फिर ये कि 1970 में जो सोना चंद सिक्कों में मिल जाता था, वो आज लाखों का सौदा क्यों बन गया है? चलिए, सोने की कीमतों का एक दिलचस्प डेट देखते हैं, जो आपको हैरानी में डाल देगा. सोने का भंडार किसी भी देश के आर्थिक मजबूती को भी बताता है. 

1970 में भारत में 10 ग्राम सोने की औसत कीमत महज 184 रुपये थी. लेकिन इसके बाद सोने ने जो उड़ान भरी, वो किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं. 1980 तक ये कीमत 1,330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. यानी एक दशक में करीब 7 गुना इजाफा! फिर 1990 में ये 3,200 रुपये हो गया, और 2000 तक 4,400 रुपये पर जा पहुंचा. 

2010 तक सोने की कीमत 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी थी, और 2021 में ये 48,720 रुपये पर थी. अब आज, 17 मार्च 2025 को, भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 89,843 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है (दिल्ली के ताजा आंकड़ों के मुताबिक). यानी 1970 से अब तक सोने की कीमत में करीब 488 गुना का उछाल! अगर आपके दादाजी ने 1970 में 1,000 रुपये का सोना खरीदा होता, तो आज उसकी कीमत 4.88 लाख रुपये से ज्यादा होती.

Advertisement
साल

सोने की कीमत (रुपये में)

साल सोने की कीमत (रुपये में)सालसोने की कीमत (रुपये में)
1970184.5019872,570.0020045,850.00
1971193.0019883,130.0020057,000.00
1972202.0019893,140.00 20068,400.00 
1973278.50 19903,200.00 200710,800.00 
1974506.0019913,466.00200812,500.00
1975540.0019924,334.00200914,500.00
1976432.0019934,140.00201018,500.00
1977486.0019945,598.00201126,400.00
1978685.0019954,680.00201230,680.00
1979937.0019965,160.00201329,600.00
19801,330.0019974,725.00201428,006.50
19811,830.0019984,045.00201526,343.50
19821,645.0019994,234.00201628,623.50
19831,800.00 20004,400.00201729,210.00
19841,970.0020014,300.00201830,760.00
19852,130.0020024,990.00 201931,950.00
19862,140.0020035,600.00202057,990.00

Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad
Topics mentioned in this article