सोनाली फोगाट के किराएदार से पूछताछ करने नोएडा पहुंची गोवा पुलिस, 2 साल यहां रही थीं BJP नेता

गोवा पुलिस की टीम सेक्टर 52 स्थित अरावली अपार्टमेंट सोनाली फोगाट के किराएदार से पूछताछ करेगी. सोनाली  2013 से 2015 तक नोएडा में ही रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नोएडा:

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के अचानक मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. मौत और हत्या की आशंकाओं के बीच पुलिस हर पहलु पर तहकीकात कर रहे हैं. इसी क्रम में गोवा पुलिस सोमवार को नोएडा पहुंची. यहां गोवा पुलिस की टीम सेक्टर 52 स्थित अरावली अपार्टमेंट सोनाली फोगाट के किराएदार से पूछताछ करेगी. सोनाली  2013 से 2015 तक नोएडा में ही रही थीं.

बता दें कि मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची. सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस की टीम रविवार को सांगवान के घर पहुंची और पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए गुरुग्राम रवाना हो गई. 

गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के मामले में आरोपियों सांगवान, सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम में सेक्टर-102 की ‘गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी' में सांगवान ने एक फ्लैट किराए पर लिया हुआ था. पुलिस के मुताबिक, फोगाट का इस फ्लैट में आना-जाना था. गोवा पुलिस की टीम ने करीब पांच घंटे तक फ्लैट की तलाशी ली.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम को कुछ दस्तावेज, एक पासपोर्ट, करीब 16,000 रुपये नकद और कुछ जेवरात मिले हैं. उन्होंने सोसायटी के बेसमेंट में मौजूद एक सफेद टाटा सफारी कार की भी तलाशी ली. जांच के बाद गोवा पुलिस की टीम धनकोट पुलिस चौकी पहुंची. पुलिस टीम के साथ सोनाली फोगाट का भाई, भतीजा और अन्य रिश्तेदार भी थे.

गौरतलब है कि फोगाट और अन्य ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में ‘पार्टी' की थी. फोगाट (43) को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत स्थिति में लाया गया था.

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Advertisement

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर
Topics mentioned in this article