कोई उत्तराखंड से कोई झारखंड से... छोटे शहरों से वो गोवा कमाने आए थे, अब शव बनकर लौटे, देखें पूरी लिस्ट

Goa Fire Deaths: नाइटक्‍लब अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले पांच पर्यटकों में से चार दिल्‍ली और एक कर्नाटक से थे. वहीं नाइटक्‍लब के 20 लोगों की भी इस घटना में मौत हो गई है. इनमें उत्तराखंड के 5, झारखंड और असम के तीन-तीन, महाराष्‍ट्र और उत्तर प्रदेश के दो-दो और पश्चिम बंगाल का एक शख्‍स शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई है.
  • आग की घटना में 20 कर्मचारी और पांच पर्यटक मारे गए, जिनमें विभिन्न राज्यों और नेपाल के लोग शामिल हैं.
  • छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच का इलाज अस्पताल में चल रहा है और एक को छुट्टी मिल गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्‍लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में 20 गोवा के नाइट क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे, जो अलग- अलग राज्यों से यहां कमाने आए थे. उम्र भी किसी की 20 तो किसी की 25... सोचिए कोई झारखंड से था तो कोई उत्तराखंड या दिल्ली से... परिवारवालों को क्या पता था कि जिन बच्चों को कमाने के लिए खुद से दूर भेज रहे हैं, वे शवों के रूप में उनसे मिलेंगे. इनके परिवारजन आंसुओं में डूबे हुए हैं. इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पांच का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं एक शख्‍स को छुट्टी दे दी गई है. इस घटना में पांच पर्यटकों की भी मौत हो गई. सभी लोगों की पहचान कर ली गई है.

दर्दनाक... घर से कमाने निकले थे, अब ताबूत में लौटे

पुलिस के मुताबिक, नाइटक्‍लब अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले पांच पर्यटकों में से चार दिल्‍ली और एक कर्नाटक से थे. वहीं नाइटक्‍लब के 20 लोगों की भी इस घटना में मौत हो गई है.

क्रम संख्‍यादेश/राज्‍यमृतकों की संख्‍याकर्मचारी/पर्यटक
1.उत्तराखंड5कर्मचारी
2.झारखंड3कर्मचारी
3.असम3कर्मचारी
4.महाराष्‍ट्र2कर्मचारी
5.उत्तर प्रदेश2कर्मचारी
6.पश्चिम बंगाल1कर्मचारी
7.नेपाल4कर्मचारी
8.दिल्‍ली4पर्यटक
9.कर्नाटक1पर्यटक

( गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में रांची के प्रदीप महतो (24) और विनोद महतो (20) की मौत हुई है. दुख में डूबे उनके परिवार के लोग...)

आग लगने की घटना में इन लोगों की हो गई मौत

आग लगने की घटना में उत्तराखंड के 5, झारखंड और असम के तीन-तीन, महाराष्‍ट्र और उत्तर प्रदेश के दो-दो और पश्चिम बंगाल का एक शख्‍स शामिल है. साथ ही मृतक कर्मचारियों में से चार नेपाल के भी हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक पांच लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे में जान गंवाने वालों के प्रशासन ने नाम जारी किए हैं. 

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

अंजुना पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 105, 125, 125(ए), 125(बी), 287 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अंजुना पुलिस स्टेशन में डेरा डाले हुए हैं. गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि जांच में पता चला है कि नाइटक्‍बल में शनिवार रात 11.45 बजे आग लग गई.

वहीं गोवा पुलिस के मुताबिक, अरपोरा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्‍लब में 12.02 बजे आग लगने की सूचना देने वाला पहला कॉल मिला. इसके बाद सभी संबंधित एजेंसियों, जिनमें अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, फोरेंसिक टीमें और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया. कई पीसीआर वैन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और लोगों को नाइटक्‍लब से निकालने और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई. करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग बुझाई गई. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Goa Night Club Bulldozer Action: जिस क्लब में हुई 25 लोगों की मौत वहां हुआ बुलडोजर से हिसाब
Topics mentioned in this article