गोवा: मंत्री अतानासियो मोनसेरेट को आया हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी के बाद हालत स्थिर

डॉ. शिवानंद बंडोडकर ने बताया कि अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मोनसेरेट का इलाज चल रहा है तथा वह दो-तीन दिन और चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रात करीब साढ़े बारह बजे मानसेरेट को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पणजी:

गोवा के राजस्व मंत्री अतानासियो (बाबुश) मोनसेरेट को दिल का दौरा पड़ने के बाद बीती रात पणजी के समीप गोवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बंडोडकर ने बताया कि मंत्री की रात करीब डेढ़ बजे एंजियोप्लास्टी हुई और उनकी हालत स्थिर है.

उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे मोनसेरेट को जीएमसीएच लाया गया था.

उन्होंने बताया कि अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मोनसेरेट का इलाज चल रहा है तथा वह दो-तीन दिन और चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.

मानसेरेट (59) पणजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC पर फिर से Pakistan ने की फायरिंग, Indian Army के पोस्ट को बनाया निशाना