रात करीब साढ़े बारह बजे मानसेरेट को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पणजी:
गोवा के राजस्व मंत्री अतानासियो (बाबुश) मोनसेरेट को दिल का दौरा पड़ने के बाद बीती रात पणजी के समीप गोवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बंडोडकर ने बताया कि मंत्री की रात करीब डेढ़ बजे एंजियोप्लास्टी हुई और उनकी हालत स्थिर है.
उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे मोनसेरेट को जीएमसीएच लाया गया था.
उन्होंने बताया कि अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मोनसेरेट का इलाज चल रहा है तथा वह दो-तीन दिन और चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.
मानसेरेट (59) पणजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Election 2025