गोवा अग्निकांड के अरोपियों लूथरा ब्रदर्स को दिल्ली कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सौरभ और गौरव लूथरा की ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी. इधर, इंडिगो फ्लाइट संकट पर सीईओ के बाद इंडिगो के चेयरमैन ने भी माफी मांगी है और कहा है कि इस दिक्कत की जड़ तक जाएंगे. केरल स्थानीय चुनाव का दूसरा चरण है. संसद से सड़क तक एसआईआर पर धमासान जारी है. SIR पर चुनाव आयोग की आज बैठक होनी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसआईआर का विरोध कर रही हैं और इस मुद्दे पर सीमावर्ती जिले नदिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6:30 बजे अपने आवास पर भाजपा सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया है. यह बिहार चुनाव में पार्टी की जीत के बाद बीजेपी की पहली ऐसी सभा होगी. यह बैठक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, क्योंकि भाजपा कई राज्यों में व्यस्त चुनावी वर्ष के लिए तैयार हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज और कल मणिपुर के दौरे पर हैं.
Breaking News LIVE...
लूथरा ब्रदर्स पर थाईलैंड में शिकंजा, 'पासपोर्ट कानून' बना केंद्र का हथियार
लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड पहुंच कर राहत की सांस ली होगी, लेकिन उन्हें ये यकीन नहीं होगा कि इतनी जल्दी उन्हें ट्रैक कर लिया जाएगा. केंद्र सरकार ने लूथरा ब्रदर्स को शिकंजे में लेने के लिए पासपोर्ट रूट का इस्तेमाल किया. केंद्र ने लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट निलंबित करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10ए का इस्तेमाल किया. धारा 10ए अधिकारियों को व्यक्तियों को यात्रा करने से रोकने का अधिकार देती है. उसी समय, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया, जिससे वे और भी घिर गए.
इंडिगो की कैंसिल उड़ानों से प्रभावित यात्रियों को एयरलाइंस देगी मुआवजा
इंडिगो की कैंसिल उड़ानों से प्रभावित यात्रियों को एयरलाइंस मुआवजा देगी. एयरलाइंस ने कहा है कि वह प्रभावित यात्रियों को 5 से 10 हजार रुपये के बीच के बाउचर देगी.
महाराष्ट्र में मंदिर की ज़मीन को लेकर व्हाइट पेपर जारी किया जाए
महाराष्ट्र में सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से मंदिर की ज़मीन में हेरफेर हुआ, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने मांग की कि राज्य में मंदिर की ज़मीन में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है और इस पर व्हाइट पेपर जारी किया जाना चाहिए. हैदराबाद इनाम और कैश ग्रांट खत्म करने के संशोधन बिल पर बोलते हुए वडेट्टीवार ने विधानसभा में यह मांग की. हाल ही में राज्य में मुंधवा ज़मीन का मामला सामने आया था. इसमें सरकार की महार वतन ज़मीन दी गई, किसके खिलाफ कार्रवाई होगी और किसके खिलाफ नहीं, इस पर बाद में चर्चा की जाएगी.
IndiGo Airlines Crisis: 3 दिनों में एक भी ‘सैम-डे कैंसिलेशन’ नहीं
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि हालात लगातार सुधार आ रहा है. 8 दिसंबर से नेटवर्क में सभी 138 डेस्टिनेशन फिर से पूरी तरह जुड़ गए. 9 दिसंबर से इंडिगो का ऑपरेशन पूरी तरह से स्टेबल है. पिछले 3 दिनों में एक भी ‘सैम-डे कैंसिलेशन’ नहीं हुआ है, सिर्फ मौसम/तकनीकी जैसे मामूली कारणों को छोड़कर ऑन-टाइम परफॉर्मेंस फिर से इंडिगो के पुराने स्तर पर आ गया है.
दिल्ली में EV कार खरीदने वालों के लिए आने वाली है क्या गुड न्यूज
ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी को लेकर बैठक आज होनी थी, लेकिन अब ये बैठक कुछ दिनों बाद होगी. इस बैठक में दिल्ली की ईवी पॉलिसी को लेकर कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं. लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली की EV पॉलिसी में दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी बढ़ा सकती है. वैसे बता दें कि दिल्ली सरकार की EV पॉलिसी का मसौदा लगभग तैयार है. अब इसे लेकर कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक होगी, जिसके इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस EV पॉलिसी में व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी देने पर ज्यादा ज़ोर नहीं रहेगा यानि अब तक शुरुआती 1000 गाड़ियों पर डेढ़ लाख और दोपहिया या ऑटो की खरीद पर 30 हज़ार की सब्सिडी ही मिलेगी.
गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा बंधुओं की थाईलैंड से पहली तस्वीर सामने आई
गोवा अग्निकांड के आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिये गए लूथरा बद्रर्स की तस्वीरें सामने आ गई हैं. सौरभ और गौरव लूथरा के हाथ बंधे हुए हैं और वे अपना पासपोर्ट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में 6 दिसंबर को भयंकर आग लगने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. कैफे के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है. सूचना के अनुसार थाईलैंड की ओर से उन्हें हिरासत में लिया गया है.
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई
यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. आज सुबह में लगभग 5:00 बजे हुआ हादसा. अयोध्या के थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या रामलला का दर्शन करने सभी श्रद्धालु आ रहे थे.
पुणे-बारामती में ED के छापे: ₹108 करोड़ का डेयरी घोटाला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पुणे, बारामती में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई विद्यानंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक कथित निवेश धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. पुलिस एफआईआर के अनुसार, यह कथित घोटाला ₹108.30 करोड़ से अधिक का है. आनंद सतीश लोखंडे (विद्यानंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड और विद्यानंद एग्रो फीड प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर) और उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे गए. ईडी ने पुणे में दो और बारामती जिसमें इंदापुर भी शामिल है, यहां के तीन ठिकानों सहित कुल पांच स्थानों पर तलाशी ली.
गांव को अलग देश घोषित करने की थी तैयारी, बना रहा था स्लीपर सेल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने संदिग्ध आतंकी वित्तपोषण के संबंध में गुरुवार को ठाणे जिले के पडघा में संयुक्त रूप से छापेमारी की. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के से ही भिवंडी क्षेत्र के पडघा में तलाशी ली जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी 40 लोकेशन पर चल रही है. एनआईए और एटीएस के केस में यह छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि पडघा के बोरीवली गांव में एटीएस द्वारा पहले चलाए गए कुछ ऑपरेशनों के आधार पर ही यह कार्रवाई की गयी है. अधिकारी ने बताया कि कई संदिग्धों के आवासों की तलाशी ली जा रही है और ईडी पैसे के संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एटीएस सेंट्रल एजेंसी के जांचकर्ताओं की सहायता कर रही है.
नाशिक के कॉलेज रोड इलाके में वड़ापाव की दुकान में आग, इलाके में दहशत
महाराष्ट्र के नाशिक के कॉलेज रोड इलाके में स्थित एक वड़ापाव दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धुएं के गुबार से पूरे इलाके में डर और अफरातफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की. लगभग 40 मिनट की लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, आर्थिक नुकसान काफी बड़े स्तर पर हुआ है.
मुंबई से सटे विरार में इमारत के स्लैब का कठड़ा ढहा
मुंबई के विरार पश्चिम के विराट नगर इलाके में आदिनाथ बिल्डिंग में मंगलवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया. पैसेज के ऊपर बना सुरक्षा-दीवार का स्लैब और कठड़ा अचानक रात करीब आठ बजे भरभराकर गिर गया। गिरा हुआ हिस्सा सीधे नीचे स्थित एक दुकान पर आ गिरा. सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलते ही बोलींज पुलिस और वसई-विरार नगरपालिका का अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और इमारत में रहने वाले नागरिकों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया. वसई-विरार नगर निगम के आयुक्त मनोजकुमार पवार ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसाइटी के रहिवासियों को फिलहाल इमारत खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मामले की जांच जारी है.
महाराष्ट्र के जालना में मामूली घटना के बाद बढ़ा विवाद, 1 हालत नाजुक
महाराष्ट्र के जालना में भोकरदन नाका पुलिस चौकी के ठीक सामने एक सनसनीखेज़ हमला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक का एक गाड़ी से मामूली कट लगने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते 10 से 15 लोगों के एक गुट ने तीन सगे भाइयों पर लाठियों और डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया. हमले में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में दहशत का माहौल फैल गया है.
गोवा अग्निकांड के अरोपियों लुथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को गोवा पुलिस की पहल पर सस्पेंड
गोवा अग्निकांड के अरोपियों लुथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट को गोवा पुलिस की पहल पर सस्पेंड कर दिया गया है. भारत सरकार का लूथरा बंधुओं के ख़िलाफ ये सख़्त एक्शन लिया गया है. अब प्रशासन का अगला कदम पासपोर्ट रद्द करने का होगा. किसी का पासपोर्ट सस्पेंड करने का मतलब है कि उस शख्स का पासपोर्ट अस्थायी रूप से अमान्य कर दिया गया है, जिससे वह विदेश यात्रा नहीं कर सकता, भले ही वह उसके पासपोर्ट हो, यह अक्सर आपराधिक मामलों और गंभीर कारणों से होता है और इसे फिर से एक्टिव करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया या शर्तों को पूरा करना पड़ता है.
3.5 करोड़ के पुराने 500-1000 के नोटों की हो रही थी अदला बदली
दिल्ली में पुराने नोट खरीदने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने 500 और 1000 के नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. कुल 3.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा के बंद हो चुके नोट पकड़े गए हैं. इस मामले में चार लोगों हर्ष, टेक चंद्र ठाकुर, लक्ष्य और विपिन कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग पुराने नोट बदलने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. इन्होंने माना कि वह जानते थे कि वह अवैध तरीके से नोट की अदला-बदली कर रहे थे.
सदर बाज़ार में आग
सदर बाज़ार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है, मौके पर 4 फायर टेंडर मौजूद हैं.
वे दुनिया को गाली दे रही... RSS नेता का प्रियंका गांधी पर हमला
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर कहा, 'नरेंद्र मोदी को दुनिया के देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है. प्रियंका गांधी का बयान बहुत ही निरर्थक है. वे दुनिया के देशों की पसंद को गलत ठहरा रही हैं. वे दुनिया को गाली दे रही हैं. कभी-कभी वे(प्रियंका गांधी) नरेंद्र मोदी, भाजपा या सरकार का अपमान करने के लिए दुनिया को भी गाली देने लगते हैं. संविधान के विरुद्ध आचरण करते हैं.'
यूपी में SIR के लिए दो सप्ताह के विस्तार का अनुरोध
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बुधवार को कहा कि राज्य ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को पूरा करने के लिए दो और सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है. रिनवा ने कहा कि यह विस्तार इसलिए मांगा गया ताकि जिला चुनाव अधिकारी मृत मतदाताओं, दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और लापता मतदाताओं के नाम दोबारा सत्यापित कर सकें. उनके अनुसार, अब तक 99.24 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है.
नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ‘बहुत जल्द’- इजराइली पीएमओ
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की और दोनों नेता 'बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए'. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में नेतन्याहू और मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, 'इस बातचीत के अंत में, दोनों नेता बहुत जल्द मिलने पर सहमत हुए.' रणनीतिक साझेदारों द्वारा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने के की प्रक्रिया को गति देने के लिये पर्यटन मंत्री हैम काट्ज, अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत, कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डाइचर, और वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था.














