गोवा : किराए के मकान से 77 साल के बुजुर्ग का शव बरामद, लूट और हत्या का मामला

सभी तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर गोवा पुलिस की एक टीम संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए मुंबई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हम घटना की आगे जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अधिकारियों के मुताबिक, सीमा सिंह नाम की महिला ने पुलिस को जानकारी दी.

गोवा में 77 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि रविवार को एक 77 वर्षीय शख्स का शव एक विला में मिला. ये शख्स रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है. इस शख्स की पहचान एनएस ढिल्लों के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि यह लूट और हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन हो रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, सीमा सिंह नाम की महिला ने पुलिस को जानकारी दी. स्थानीय पुलिस कॉल में बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और एक कमरे से मृतक एनएस ढिल्लन का शव बरामद किया. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित का शव उसके कमरे से बरामद किया. शरीर पर चोट के निशान थे.

सभी तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर गोवा पुलिस की एक टीम संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए मुंबई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हम घटना की आगे जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, ढिल्लों अकेले रहते थे, फिर भी वह अक्सर मेहमानों की मेजबानी करते थे, जिसमें उनकी मृत्यु से पहले की रात भी शामिल थी. उन्होंने बताया कि जांच में ढिल्लन के आभूषण, एक मोबाइल फोन और एक किराए की कार गायब होने का पता चला.

आगे की जांच से महाराष्ट्र के नवी मुंबई में लापता किराये की कार का पता लगाया गया, जहां अपराध शाखा ने संदेह के आधार पर लोगों के एक समूह को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- महिला न्यायाधीश मौत मामला : पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 16 दिन का मिशन, बिहार में जीतेंगे इलेक्शन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav