'खरीद-फरोख्त की कला में BJP को महारत' : फडणवीस के ‘सूटकेस’ वाले कमेंट पर TMC का पलटवार

फडणवीस की ‘‘सूटकेस की राजनीति’’ वाली टिप्पणी पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा पर गोवा में ‘‘आसन्न हार को देखते हुए इस तरह के बेतुके बहाने तलाशने’’ का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तृणमूल कांग्रेस ने ‘सूटकेस की राजनीति’ वाली टिप्पणी के लिए फडणवीस पर साधा निशाना
कोलकाता/नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की ‘‘सूटकेस की राजनीति'' वाली टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए पलटवार किया कि भाजपा खेमे को ही ‘नेताओं की खरीद-फरोख्त करने की कला में महारत' हासिल है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा में भाजपा के चुनाव प्रभारी फडणवीस ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गोवा में ‘‘सूटकेस'' के भरोसे अपना राजनीतिक विस्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, ‘‘गोवा के लोग मानते हैं कि यह पार्टी (टीएमसी) गोवा के लिए उपयुक्त नहीं है.''

READ ALSO: गोवा के लिए ऑफर लेकर मैं खुद पी चिदंबरम के पास गया था: तृणमूल नेता पवन वर्मा

फडणवीस की इस टिप्पणी पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा पर गोवा में ‘‘आसन्न हार को देखते हुए इस तरह के बेतुके बहाने तलाशने'' का आरोप लगाया. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘‘भाजपा को ‘सूटकेस की राजनीति' पर बात नहीं करनी चाहिए. पूरे देश ने देखा कि उसने (भाजपा) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान क्या किया. वे निजी विमानों में नकदी भरकर लाये. गोवा में भी भाजपा ने 2017 में सरकार बनाई, जिसमें खरीद-फरोख्त के जरिये अन्य दलों के विधायकों को शामिल किया गया था. भाजपा गोवा में आसन्न हार को देखते हुए इस तरह के निराधार आरोप लगा रही है.''

Advertisement

READ ALSO: बीजेपी ने नहीं दिया मनोहर पर्रिकर के बेटे ​को टिकट, गोवा के मंत्री ने बताई वजह...

गोवा के लिए टीएमसी की प्रभारी महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि ‘‘सूटकेस की राजनीति करने वाले दूसरों पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.'' टीएमसी ने अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए हाल में उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी.

Advertisement

वीडियो: "तृणमूल की राजनीति को गोवा ने नकारा": देवेंद्र फडणवीस ने AAP पर भी साधा निशाना

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News