प्यार में हदें पार... बिहार से भागकर शादी करने वाली दो लड़कियों का राजकोट से दिल्ली तक हाई वोल्टेज ड्रामा

दोनों लड़कियां बिहार के भोजपुर जिले में आरा शहर की रहने वाली हैं. दोनों एक ही मोहल्ले में रहती हैं. एक की उम्र 18 साल, दूसरे की 15 साल है. दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दो युवतियों ने बिहार के आरा से भागकर राजकोट में जाकर आपस में शादी की.
  • समलैंगिक प्यार के चलते परिवारों ने विरोध किया तो युवतियों ने धमकी दे दी.
  • दोनों लड़कियां एक ही मोहल्ले में रहती थीं, उम्र 18 और 15 साल है.
  • पुलिस ने लड़कियों को बाल संरक्षण इकाई में पेश करके काउंसलिंग करवाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बिहार:

कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्यार जब हद से गुज़रता है तो किसी समाज, किसी बंधन को नहीं मानता है. कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला एक मामला बिहार के भोजपुर जिले के आरा में देखने को मिला, जहां दो नाबालिग युवतियों ने भागकर आपस में ही शादी कर ली. परिवार ने अलग करने की बात कही तो जान देने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं, दोनों के प्रेम-प्रसंग का हाई-वोल्टेज ड्रामा बिहार से लेकर राजकोट और फिर दिल्ली तक चला. आखिरकार पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा.

एक ही मोहल्ले में रहती थीं

दोनों लड़कियां भोजपुर जिले में आरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रघुटोला की रहने वाली हैं. दोनों एक ही मोहल्ले में रहती हैं. एक की उम्र 18 साल, दूसरे की  15 साल है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों परिवारों में से किसी को इसकी भनक नहीं लगी. 

15 जून को घर से गायब हुई थीं

15 जून की रात अचानक दोनों लड़कियां घर से गायब हो गईं. एक लड़की के परिजन जब दूसरी लड़की के घर उसे ढूंढने पहुंचे, तब जाकर सच्चाई सामने आई कि दोनों भाग गई हैं. परिजनों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू की. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. 

राजकोट में शादी कर दिल्ली पहुंचीं

काफी तलाश के बाद पता चला कि दोनों लड़कियां बिहार से भागकर नई दिल्ली पहुंच गई हैं और नांगलोई के लक्ष्मी पार्क इलाके में रह रही हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राजकोट में जाकर गुपचुप शादी कर ली है. इसके बाद पति-पत्नी के रूप में अपनी नई ज़िंदगी शुरू करने के लिए नई दिल्ली आ गई थीं.

साथ जीने-मरने की कसमें खाईं

काफी मशक्कत के बाद युवतियों को नई दिल्ली से आरा लाया गया. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों लड़कियों को बाल संरक्षण इकाई में पेश किया. यहां पर उनकी काउंसलिंग की गई. पता चला कि लड़कियों ने अपने परिवार वालों को धमकी भरा संदेश भी भेजा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो उनकी मौत के जिम्मेदार परिवार वाले ही होंगे.

बताया जा रहा है कि काउंसलिंग के दौरान भी दोनों लड़कियां एक-दूसरे से अलग होने के लिए तैयार नहीं थीं. एक-दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खाती रहीं. हालांकि परिवार वालों की सहमति से दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

मां ने लगाए गंभीर आरोप

छोटी लड़की की मां ने बताया कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. उन्होंने दूसरी लड़की पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया. यहां तक आरोप लगाया कि दूसरी लड़की ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह लड़कियों से शादी करने के लिए भगा ले जाती है और गलत व्यवहार करती है.

दूसरी लड़की की बहन ने बताया कि उसकी बहन 15 जून की रात करीब 12 बजे घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. उसने भी दोनों के अलग-अलग रहने की इच्छा जताई ताकि किसी परिवार पर कोई कानूनी कार्रवाई न हो. यह घटना आरा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali को Gangnani से जोड़ने वाले Bridge का काम शुरु, जोर-शोर से चल रहा काम | Uttarkashi Cloudburst
Topics mentioned in this article