दो युवतियों ने बिहार के आरा से भागकर राजकोट में जाकर आपस में शादी की. समलैंगिक प्यार के चलते परिवारों ने विरोध किया तो युवतियों ने धमकी दे दी. दोनों लड़कियां एक ही मोहल्ले में रहती थीं, उम्र 18 और 15 साल है. पुलिस ने लड़कियों को बाल संरक्षण इकाई में पेश करके काउंसलिंग करवाई है.