तेलंगाना : 8 महीने में चूहे के 15 बार काटने से लड़की को मारा लकवा, फैमिली ने लगाया ये आरोप

छात्रा फिलहाल पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार की देखरेख में ममता जनरल अस्पताल में इलाज करवा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चूहे के काटने से लड़की को मारा लकवा

तेलंगाना के खम्मम में चूहे के बार-बार काटने की वजह से लड़की को लकवा मार गया है. दानवईगुडेम में बीसी वेलफेयर हॉस्टल में कक्षा दसवीं की छात्रा को इस साल मार्च से नवंबर के बीच कम से कम 15 बार चूहों ने काटा. चूहों के बार-बार काटने से लड़की के दाहिने पैर और हाथ में लकवा मार गया है. छात्रा लक्ष्मी भवानी कीर्ति को कथित तौर पर हर बार काटने पर एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई थी. इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी चूहों के काटने की बात कही है.

लक्ष्मी के परिवार का क्या आरोप

लक्ष्मी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बार-बार चूहों के काटने से उसे लकवा मार गया है. तेलंगानाटुडे डॉट कॉम के अनुसार, छात्रा वर्तमान में पूर्व मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार की देखरेख में ममता जनरल अस्पताल में इलाज करवा रही है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि लक्ष्मी की हालत में सुधार हो रहा है और वह ठीक हो रही है, लेकिन वह अभी भी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित है.

निशाने पर सरकार

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने सोशल मीडिया पर छात्रा की हालत पर चिंता जाहिर की और कांग्रेस सरकार पर हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. घटना को अमानवीय बताते हुए उन्होंने कहा, "छात्रा अब बहुत बुरी हालत में है, बार-बार रेबीज के टीके लगाने के कारण उसके पैर कमजोर हो गए हैं. कल्याण छात्रावासों में ऐसी भयावह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. 'गुरुकुल बाटू' जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के बाद सरकार ने स्थिति से अपना पल्ला झाड़ लिया है."

राज्य में कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शासन में, जिन बच्चों को कक्षाओं में पढ़ना चाहिए, वे अस्वस्थता के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर आ रहे हैं, जो बेहद परेशान करने वाली बात है."

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने की Sanjeevani Yojna की घोषणा, क्या बोले Delhi के बुजुर्ग