गिरिराज सिंह का दावा- लालू जल्द ही नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे

भाजपा नेता ने दावा किया, ''काफी समय से (महागठबंधन में) आंतरिक शीत युद्ध चल रहा है.” उन्होंने कहा, “ लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है. पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाना था....”

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

पटना: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ''चक्रव्यूह'' रच दिया है. राज्य में नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार की अगुवाई करते हैं जिसमें राजद शामिल है.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने आरोप लगाया कि प्रसाद अपने बेटे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं और इस बात की '200 प्रतिशत' संभावना है कि जदयू नेता मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और तेजस्वी के लिए उन्हें गद्दी छोड़नी होगी.

गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी हाल में प्रसाद से बातचीत हुई थी और इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि प्रसाद के दिमाग में क्या चल रहा है. गिरिराज सिंह ने पिछले सप्ताह इसी तरह यह दावा करके खलबली मचा दी थी कि राजद अध्यक्ष ने एक हवाई यात्रा के दौरान उनसे यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई थी.

भाजपा नेता ने दावा किया, ''काफी समय से (महागठबंधन में) आंतरिक शीत युद्ध चल रहा है.” उन्होंने कहा, “ लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है. पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाना था....”

सिंह ने दावा किया, “अब नीतीश कुमार खुद को 'चक्रव्यूह' में फंसा हुआ पाते हैं. अविश्वास प्रस्ताव में मुख्यमंत्री को हराने के लिए राजद को केवल कुछ जदयू विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है. खुद को अपमान से बचाने के लिए, कुमार के पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि वह पद छोड़ दें, अपनी पार्टी का राजद में विलय करने पर सहमत हों जाएं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने में मदद करें.”

हालांकि, जब गिरिराज सिंह का ध्यान राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों की ओर दिलाया गया और पूछा गया कि राजद-जदयू गठबंधन के कई नेता इन अटकलों को हवा देने में 'भाजपा का हाथ' होने का आरोप लगा रहे हैं, तो केंद्रीय मंत्री भड़क गए.

Advertisement

उन्होंने कहा, “जदयू में जो कुछ भी चल रहा है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. हमें नहीं पता कि ललन इस्तीफा देंगे या नहीं. हालांकि अगर ऐसा हो भी जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.” सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपने लोगों पर लंबे समय तक भरोसा नहीं करने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया “जदयू ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, यही कारण है कि वह अपने आंतरिक संकट के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रही है. मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के साथ हमारे दोबारा गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में भाजपा पर जदयू में विभाजन की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उससे गठबंधन तोड़ दिया था और 'महागठबंधन' में शामिल हो गए थे जिसमें कांग्रेस और वामपंथी दल भी सम्मिलित हैं.

ये भी पढ़ें-:

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article