गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव, ट्रंप की उम्मीदवार को हराया

Saba Haider Wins DuPage County Board Election: गाजियाबाद की बेटी ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. पढ़िए पिंटू तोमर की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सबा हैदर ने डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी की उम्मीदवार को 8,500 वोटों से हराया है.

US Election Result: अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की धूम है. रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. वहीं, डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव (Saba Haider Wins DuPage County Board Election) में गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की. पिछली बार के चुनाव में वह केवल एक हजार वोट से हार गई थीं. अब उनकी जीत से गाजियाबाद में उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

सबा के पिता ने क्या कहा?

गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने एनडीटीवी से बात करते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा, “आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं. मेरी बेटी इंटेलिजेंट है. सबके आशीर्वाद और अपनी मेहनत से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है. मेरी बेटी ने शहर से ही बीएससी में टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया. उसके बाद मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई. मेरा दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है. राजनीति हमारे खून में है. उसको अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया. उसके दोस्तों ने उसे प्रेरित किया और उसने चुनाव जीत लिया.”

सबा की मां ने क्या कहा?

सबा की मां चांदनी भी अमेरिकी चुनावों में अपनी बेटी की जीत से खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. चुनाव के दौरान मैं अपनी बेटी को बराबर सपोर्ट करती रही. बराबर हिम्मत बढ़ाती रही. मैं अपने पूरे परिवार की हमेशा हिम्मत बढ़ाती हूं. मैं अपने बच्चों को डरने नहीं देती, ताकि जीवन में वे बड़े मुकाम हासिल करें. मेरी बेटी अमेरिका में बहुत अकेला महसूस कर रही थी. उसने कई बार मुझे फोन करके बुलाया. मैं अपने आंख के ऑपरेशन की वजह से जा नहीं पाई. पिछले अमेरिकी चुनावों में मैं वहीं थी. इस बार मैं जा नहीं पाई. उसने मुझे फोन पर बताया कि चुनाव में उसने इतनी मेहनत की कि उसके पैर सुन्न पड़ गए.”

Advertisement

भारत के लिए गर्व की बात

गाजियाबाद की रहने वाली सबा हैदर ने अमेरिका के ड्यूपेज काउंटी में चुनाव जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. दो चुनावों में हार के बाद तीसरी बार में सबा को जीत हासिल हुई है. यह न सिर्फ सबा के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है. सैय्यद अली हैदर ने बताया, "अमेरिका में रहकर पहले उन्होंने योग सीखना शुरू किया. उसके बाद जब वो सामाजिक तौर पर मजबूत हो गईं तो उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. पहले चुनाव में उनकी मम्मी ने उनका हौसला बढ़ाया था और सबा को अगली बार चुनाव लड़ने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत किया. उसी का नतीजा है कि आज सबा ने चुनाव जीतकर दिखाया. चुनाव के दौरान भी सबा को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि सामने परिपक्व लोग चुनावी मैदान में थे."

Advertisement

बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले

"इस चुनाव का परिणाम वह नहीं...": चुनाव में हार के बाद समर्थकों को कमला हैरिस का संदेश

डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत का जश्न क्यों मना रहा है आंध्र प्रदेश का यह गांव? 454 मील दूर कमला... 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics