चोरी के शक में दो दिन तक करते रहे टॉर्चर, ब्लेड से भी काटा, चीखें छुपाने के लिए बजाते रहे तेज म्यूजिक

बताया जा रहा है कि समीना की हत्या से पहले उसको ब्लेड से काटा भी गया था, यानी पहले तालिबानी सजा और उसके बाद हत्या. इसमें भी खुद ही आरोपी जज बन बैठे खुद ही फैसला सुनाया और खुद ही सजा दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गाजियाबाद में महिला की हत्या

गाजियाबाद में 23 वर्ष की महिला की तालिबानी सजा देकर हत्या कर दी गई. महिला पर चोरी का आरोप था. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए. हैरानी की बात यह है इस दौरान उन्होंने डीजे बजा रखा था, जिससे किसी को शक ना हो. रमेश, उसकी पत्नी हिना और अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 23 वर्ष की समीना की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जेवर चोरी से जुड़ा था मामला

बताया जा रहा है कि समीना की हत्या से पहले उसको ब्लेड से काटा भी गया था, यानी पहले तालिबानी सजा उसके बाद हत्या. इसमें भी खुद ही आरोपी जज बन बैठे खुद ही फैसला सुनाया और खुद ही सजा दे दी. सारा मामला आज से 2 दिन पहले का है. जब गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के सिद्धार्थ विहार में रमेश और हिना के पुत्र का जन्मदिन था. इस दौरान उनके घर में रखे करीब पांच लाख के जेवरात चोरी हो गए.

शक होने पर सबीना को पकड़कर बुरी तरह पीटा और ब्लेड से काटा गया

शक होने पर दावत में आई सबीना नाम की महिला को इन्होंने पकड़ लिया लाठी-डंडों से पीटा गया. जेवरात की जानकारी जानने के लिए ब्लेड से काटा भी गया. समीना इस दर्द को सहन नही कर पाई और उसकी सांसें बंद हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए पुलिस अब उनकी धरपकड़ में जुटी है.

Advertisement

दो दिन तक बजता रहा था डीजे

वहीं बताया जा रहा है कि समीना की चीख घर से बाहर ना जाए, इस वजह से डीजे तेज आवाज में बजाए रखा था. आसपास के लोगों को लग रहा था कि बर्थडे पार्टी है इसलिए डीजे बज रहा है, लेकिन जब डीजे लगातार दो दिन तक बता रहा तब लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV
Topics mentioned in this article