"6 लाख रुपये दे चुका फिर भी..." : महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

वीडियो में पम्मी ने बताया कि उसी के गांव की उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की पहले उसके साथ रिलेशनशिप में आई और फिर पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2 साल से महिला पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर रही थी और इससे वह काफी परेशान था.
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के औरंगाबाद में रहने वाले पुलिसकर्मी पम्मी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले पम्मी ने अपना एक वीडियो रिकोर्ड करते हुए अपनी मौत का कारण भी बताया है. जानकारी के मुताबिक वह हनीट्रैप में फंसा हुआ था और लड़की द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान हो कर पम्मी ने यह कदम उठाया है. पम्मी गाजियाबाद में तैनात था और उसने वहीं आत्महत्या कर ली. 

वीडियो में पम्मी ने बताया कि उसी के गांव की उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की पहले उसके साथ रिलेशनशिप में आई और फिर पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगी. पम्मी ने कहा कि वह पिछले 2 सालों से उसे ब्लैकमेल कर रही है और अगर वह उसे कहता कि वह उसकी एफआईआर कर देगा तो इस पर लड़की उसे धमकी देती थी. 

पम्मी ने आत्महत्या करने से पहले यह वीडियो शूट किया था. इसमें उसने कहा कि वह अब तक लड़की को 6 लाख रुपये दे चुका है लेकिन फिर भी वह उसे बार-बार ब्लैकमेल करती है. पुलिसकर्मी ने बताया कि लड़की के साथ एक लड़का भी मिला हुआ है और एक अन्य लड़की भी मिली है, जो मेरठ में रहती है. 

पम्मी ने वीडियो में यह भी बताया कि अब उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है लेकिन साथ ही उसने कानून से इंसाफ की भी गुहार लगाई और कहा कि लड़की को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही पम्मी ने कहा कि ऐसा नियम कानून भी बना देना चाहिए जिससे लड़कों को थोड़ी सहूलियत मिले. 

(Reported By - Sameer Ali)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका