शिमला में लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव फेंक कर बेटी संग लौटा आरोपी, 7 माह बाद हुआ खुलासा

पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की, तो पता चला कि दिव्या की हत्या रमन ने 19 मई को ही कर दी थी. रमन दिव्या को शिमला घुमाने के बहाने ले गया था, जहा गला घोंटकर उसकी हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया था. शिमला पुलिस ने अज्ञात लड़की का शव 26 मई को बरामद कर लिया था. उसके टैटू से और कपड़ों से उसकी मां ने उसकी पहचान की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की, तो पता चला कि दिव्या की हत्या रमन ने 19 मई को ही कर दी थी.
इंद्रापुरम:

गाजियाबाद में मई से लापता एक महिला के लापता होने जब राज खुला, तो न सिर्फ पुलिस, बल्कि आम जनता में भी हड़कंप मच गया. इस महिला की उसके लिव-इन-पार्टनर ने ही 19 मई को शिमला में ले जाकर हत्या की और जंगल में शव फेंक दिया था. वहां पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस के मुताबिक, रमन है. वह गैराज चलाता है और गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी वसुंधरा में रहता है. रमन की 4 साल पहले दिव्या नाम की युवती से मुलाकात हुई. दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. इससे इनकी एक 2 वर्ष की बेटी भी है, लेकिन दिव्या की मां से जब दिव्या का कई महीने से संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की.

पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की, तो पता चला कि दिव्या की हत्या रमन ने 19 मई को ही कर दी थी. रमन दिव्या को शिमला घुमाने के बहाने ले गया था, जहा गला घोंटकर उसकी हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया था. शिमला पुलिस ने अज्ञात लड़की का शव 26 मई को बरामद कर लिया था. उसके टैटू से और कपड़ों से उसकी मां ने उसकी पहचान की है.

मई में दिव्या की हत्या हुई और उसके बावजूद उसके प्रेमी और हत्यारे रमन के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, लेकिन कहते हैं न कि अपराध कितना भी शातिर तरीके से किया जाए. अपराधी कितना भी शातिर हो एक ना एक दिन वह पुलिस के कब्जे में आ ही जाता है.

ये भी पढ़ें:-

हत्या और गैंगरेप का आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर से किया था गैंगरेप

लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली में लिव इन पार्टनर की चापड़ से की हत्या, शव के टुकड़े करने की भी कोशिश : पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत का Sudarshan Chakra S-400 ने ऐसे नाकाम किया हमला, Graphics से समझें...
Topics mentioned in this article