गाजियाबाद: सोसायटी के पार्क में खेल रहे मासूम पर कुत्तों ने किया हमला

गाजियाबाद में एक निजी सोसायटी में कुत्तों ने पार्क में खेल रहे एक बच्चे पर हमला कर दिया. हालांकि पार्क में मौजूद एक युवक ने बच्चे को बचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये मामला थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है.

गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी नाम की निजी सोसायटी में कुत्तों ने पार्क में खेल रहे एक बच्चे पर अचानक से हमला कर दिया. बच्चे पर हमला करते हुए कुत्तों ने उसे पैरों से खींचने की कोशिश की. हालांकि पार्क में मौजूद एक युवक ने बच्चे को बचा लिया. युवक ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को जमीन से उठाया और कुत्तों को भागा दिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें कुल पांच कुत्ते बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. ये मामला थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है.

दिल्ली में कुत्तों के हमले में दो वर्षीय बच्चा घायल

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में हाल ही में दो कुत्तों द्वारा किए गए हमले में दो साल का बच्चा घायल हो गया था.
पुलिस ने इस घटना के संबंध में कुत्तों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना का सीसीटीवी के जरिये बना एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें मां बच्चे को गोद में लिए हुए थी तभी अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. लेकिन बच्चे की मां ने उसकी जान बचा दी. घटना में बच्चे की मां को भी चोटें आई थी.

शिकायत के आधार पर कुत्तों के मालिकों यानी एक महिला और उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

दिल्ली में बीते तीन सप्ताह में यह इस तरह की तीसरी घटना थी. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में दो जनवरी को एक पिटबुल कुत्ते ने एक डेढ़ वर्ष की बच्ची पर हमला कर दिया था जिसमें उसकी तीन जगह से हड्डी टूट गई थी और कई टांके आए थे. एक अन्य घटना में नौ जनवरी को रोहिणी इलाके में सात वर्ष की बच्ची पर उसके पड़ोसी के अमेरिकन बुली कुत्ते ने हमला कर दिया था. हमले में बच्ची को कई चोटें आई थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: अंगीठी ने ली दो साल के बच्चे और उसकी मां की जान, 3 की हालत गंभीर

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article