गाजियाबाद में व्यवसायी दोस्त का अपहरण कर वसूल की 2.75 करोड़ की फिरौती, सात गिरफ्तार

वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में उसको रखा. शशांक के साथ मारपीट की और 6 करोड़ की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आरोपियों ने फिरौती के तौर पर शशांक से 2 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि वसूली की.
नई दिल्‍ली:

गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक अपहरण का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने दोस्‍ती जैसे पवित्र रिश्‍ते को दागदार करने का काम किया है. दरअसल, आठ आरोपियों ने दिल्ली के बड़े व्यापारी का अपहरण कर लिया और उसे बंधक बना लिया. आरोपियों ने व्‍यापारी से दो करोड़ 75 लाख रुपये की फिरौती वसूल की. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 2 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. साथ ही एक स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया है. गाजियाबाद पुलिस ने शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीतांबर, निमेष और निशान को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले का मास्टरमाइंड वासु त्यागी देहरादून की जेल में बंद है. 

दरअसल, वासु त्यागी की शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती थी. शशांक शर्मा दिल्ली में रहता है और सहारनपुर में उसकी कपड़े की फैक्ट्री है. वासु जानता था कि शशांक के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और डेली रूटीन में काफी सारा पैसा लेनदेन में आता है. वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में उसको रखा.

यह फ्लैट इन्होंने किराए पर इसी काम के लिए लिया था. उसके बाद उन्होंने शशांक के साथ मारपीट की और 6 करोड़ की मांग की. शशांक किसी तरह से 2 करोड़ 75 लाख का इंतजाम कर पाया और आरोपियों को उसने यह राशि दे दी. 

पुराने आपराधिक मामले में जेल गया आरोपी 

इस मामले में पैसा लेकर अन्‍य लोग तो फरार हो गए, लेकिन वासु त्यागी पुलिस की पकड़ में ना आए, इसलिए 18 अक्‍टूबर को देहरादून में एक पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया.

पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार 

गाजियाबाद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शशांक शर्मा ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत की. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं वासु को देहरादून जेल से लाया जाएगा. बता दें कि इस साजिश में एक पति-पत्‍नी और पत्‍नी का भाई भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें :

* गाजियाबाद : दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
* पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन, मथुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, जांच में जुटे अधिकारी - देखें Video
* Ghaziabad: ट्रेडमिल पर दौड़ते समय युवक की हार्ट अटैक से मौत, यहां जानें समय रहते कैसे बचा सकते हैं मरीज की जान...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing: गैंगस्टर्स का टारगेट....बॉलीवुड! | Salman Khan | Kapil Sharma | Bollywood