Ghaziabad : स्कूल जा रही छात्रा को उसके भाई ने मारी गोली, मामला दर्ज

एसएचओ योगेंद्र मलिक ने कहा, लड़की के पिता जयवीर चौधरी ने कविनगर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया है और इसके आधार पर घटना की जांच शुरू की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीड़िता के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्लास 12वीं की छात्रा को उसके ही भाई ने सीधे कंधे पर गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब छात्रा सुबह अपना पेपर देने के लिए स्कूल जा रही थी. 17 वर्षीय पीड़िता की पहचान भूमि चौधरी के रूप में हुई है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

एसएचओ योगेंद्र मलिक ने कहा, लड़की के पिता जयवीर चौधरी ने कविनगर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कराया है और इसके आधार पर घटना की जांच शुरू की गई. योगेंद्र महिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि लड़की को उसके भाई ध्रुव चौधरी ने गोली मारी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान ध्रुव ने बताया कि उससे गलती से गोली चल गई थी. हालांकि, फिलहाल पुलिस घायल लड़की के स्वस्थ हो जाने का इंतजार कर रही है ताकि उसके बयान को दर्ज किया जा सके.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj की अब कैसी सेहत? देखें हर Update | प्रेमानंद महाराज Medical Bulletin
Topics mentioned in this article