गाजियाबाद: गौशाला में आग लगने से 38 गायों की जलकर मौत

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गौशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग और उसकी चपेट में गौशाला के आने से उसमें रखी गई 38 गायों की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी गांव की गौशाला में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की घटना हुई.

श्रीकृष्ण गौशाला के संचालक सूरज पंडित के मुताबिक आग लगने की घटना के समय वहां करीब 150 गायें थीं. आशंका है कि नजदीक में मौजूद कूड़ा फेंकने की जगह में लगी आग से लपटें गोशाला तक पहुंचीं.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रारंभिक निरीक्षण के मुताबिक 15 से 20 मवेशियों की आग से मौत हुई है. मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है और जांच जारी है.''

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख मुनीराज जी भी मौके पर पहुंचे. बाद में इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में कुल 38 गायों की मौत हुई है. मिश्रा मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्य हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article