गाजियाबाद : रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आए तीन युवाओं की मौत

गाजियाबाद के डीसीपी के मुताबिक- रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में सूचना मिली कि 3 लोग ट्रेन से टकरा गए हैं, जब हम वहां पहुंचे तो 3 लोगों के शव मिले जिसमें दो पुरुष और एक महिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रील बनाने के चक्कर में गई तीन युवाओं की जान

गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की जान चली गई है. ये तीनों पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे. घटना मसूरी इलाके के डासना क्रॉसिंग की है. दो युवक और एक युवती रेलवे ट्रैक के पास रील बना रहे थे कि तभी तीनों पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अब तक शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई है.

गाजियाबाद के डीसीपी के मुताबिक- रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में सूचना मिली कि 3 लोग ट्रेन से टकरा गए हैं, जब हम वहां पहुंचे तो 3 लोगों के शव मिले जिसमें दो पुरुष और एक महिला है. 

जानकारी मिली है कि तीनों वहां वीडियो बना रहे थे और ट्रेन को नहीं देख पाए, जिस वजह से ट्रेन से टकराकर इनकी मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

बता दें कि रील बनाने को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा जाता है. इसी चक्कर में कई बार युवा खुद को सबसे अलग दिखाने और लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में कुछ हटकर और रिस्की करने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते बहुत से युवा अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. इस घटना की वजह भी यही है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results 2025 पर Chirag Paswan का Exclusive Interview, सुनिए प्रचंड जीत पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article