गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की जान चली गई है. ये तीनों पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे. घटना मसूरी इलाके के डासना क्रॉसिंग की है. दो युवक और एक युवती रेलवे ट्रैक के पास रील बना रहे थे कि तभी तीनों पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अब तक शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई है.
गाजियाबाद के डीसीपी के मुताबिक- रात करीब 9 बजे थाना मसूरी में सूचना मिली कि 3 लोग ट्रेन से टकरा गए हैं, जब हम वहां पहुंचे तो 3 लोगों के शव मिले जिसमें दो पुरुष और एक महिला है.
जानकारी मिली है कि तीनों वहां वीडियो बना रहे थे और ट्रेन को नहीं देख पाए, जिस वजह से ट्रेन से टकराकर इनकी मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि रील बनाने को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा जाता है. इसी चक्कर में कई बार युवा खुद को सबसे अलग दिखाने और लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में कुछ हटकर और रिस्की करने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते बहुत से युवा अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. इस घटना की वजह भी यही है.