फिरोजाबाद में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची पर किया हमला

कुत्ते के इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने थाना उत्तर में तहरीर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कुत्ते ने सात साल की बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया. (फाइल फोटो)
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश):

पालतू कुत्तों का लोगों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के गांधीनगर से सामने आया है. यहां घर के बाहर खेल रही एक 7 साल की बच्ची पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया.

उसके पड़ोस के घर में मौजूद कुत्ते ने घर के बाहर आकर बच्ची के चेहरे, हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्सों पर काटकर घायल कर दिया. घटना के बाद बच्ची के पिता ने थाना उत्तर में इसको लेकर तहरीर दी है.

बताया जाता है कि विनीत कुमार जैन अपने परिवार के साथ गांधीनगर में रहते हैं. वहीं उनके पड़ोस में सरोज सैनी का मकान है, उनके यहां तीन जर्मन शेफर्ड कुत्ते हैं. जो उनके घर से बाहर निकल आते हैं तो लोगों पर हमला कर देते हैं. शुक्रवार को विनीत जैन की सात साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी उनमें से एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे कई जगह काट लिया.

Advertisement

कुत्ते के इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने थाना उत्तर में तहरीर दी है.

Advertisement

पालतू कुत्तों पर हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 18 अक्टूबर को नोएडा में 7 महीने के एक मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसमें बच्चे की मौत हो गई है. घटना नोएडा के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की थी. कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जिस समय ये घटना हुई उस समय बच्चे के माता-पिता सोसाइटी में मजदूरी का काम कर रहे थे. अचानक तीन कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया.

Advertisement

वहीं 7 सितंबर को गाजियाबाद में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया थी. बच्चा सातवीं क्लास का छात्र था जो ट्यूशन पढ़कर आ रहा था. इसी दौरान उसकी गली में रहने वाले एक कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. शील को काफी चोट आई और इस बात की शिकायत पुलिस से भी दी गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress CWC Meeting: BJP के खिलाफ क्या है राहुल का OBC दांव? Congress अधिवेशन की पूरी जानकारी