गहना वशिष्ठ से 7 घंटे हुई पूछताछ, राज कुंद्रा और हॉटशॉट ऐप को लेकर दिए अहम बयान

गहना वशिष्ठ ने बताया कि ईडी ने सबसे पूछा कि उन्होंने हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले उन्हें कितने पैसे मिले. गहना ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप के जरिए जो पेमेंट्स मिलती थीं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सात घंटे तक पूछताछ की. हॉटशॉट ऐप से जुड़े मामले में गहना के खिलाफ जांच चल रही है, जो कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. पूछताछ के बाद गहना वशिष्ठ ने ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया को बताया कि उन्हें मंगलवार को एक बार फिर पेश होने के लिए कहा गया है. 

गहना वशिष्ठ ने बताया कि ईडी ने सबसे पूछा कि उन्होंने हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले उन्हें कितने पैसे मिले. गहना ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप के जरिए जो पेमेंट्स मिलती थीं, वह जीबीपी (ब्रिटिश पाउंड) में होती थी, जिसे बाद में भारतीय रुपये में कन्वर्ट करवा लिया जाता था. उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया कि उनका संपर्क उमेश कामत के जरिए था और उनका कोई सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं था.

गहना ने बताया कि उन्हें हमेशा से यही बताया गया था कि हॉटशॉट का ऐप राज कुंद्रा का था, लेकिन वह खुद राज कुंद्रा से सिर्फ एक बार जनवरी 2021 में मिली थीं. उन्होंने कहा कि हॉटशॉट ऐप के ऑफिस में एक बार उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं और वहीं पर "वियान इंडस्ट्रीज" का नाम भी लिखा हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगता है कि यह ऐप राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था.

Advertisement

गहना ने हॉटशॉट ऐप पर फिल्मों के निर्माण के लिए भुगतान के बारे में बताया कि हर फिल्म के लिए तीन लाख रुपये मिलते थे, जिसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस होते थे और बाकी 1.50 लाख रुपये फिल्म के बाद मिलते थे. अगर फिल्म में बड़ी हीरोइन होती थी, तो उमेश कामत ज्यादा पैसे देता था, जिसे वह सीधे कलाकारों को देता था. उन्होंने बताया कि हॉटशॉट ऐप का ऑफिस लंदन में था और वहां से फिल्में अपलोड की जाती थीं. पेमेंट के रूप में उन्हें पाउंड में पैसे मिलते थे, जिसे वह रुपये में बदलवाती थीं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report