गे डेटिंग ऐप से नोएडा के फ्लैट में जुटे 8 दोस्त और फिर हो गई एक की मौत, आखिर हुआ क्या?

पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. मृतक शुभम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा के सेक्टर-74 में एक युवक शुभम कुमार की आठवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
  • मृतक शुभम कुमार अलीगढ़ का निवासी था और वह पार्टी के लिए दोस्तों के साथ सोसाइटी के फ्लैट में आया था
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पुलिस पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. 

मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शुभम कुमार 25 अक्टूबर की शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए सोसाइटी के एक फ्लैट में आया था. ये लोग एक ऑनलाइन समलैंगिक ऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे. बताया जा रहा है कि ऐप से जुड़े 7-8 युवक फ्लैट में पार्टी करने के लिए इकट्ठा हुए थे. देर रात तक पार्टी चलने के बाद 26 अक्टूबर की सुबह शुभम बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पहुंचकर जांच की. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि गिरने की वास्तविक वजह का पता चल सके. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी प्रकार की साजिश. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-: 21 साल की फॉरेंसिक साइंस स्टूडेंट, पूर्व प्रेमी LPG सिलेंडर वाला... फ्लैट में ब्वॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, पूरी मर्डर स्टोरी पढ़ हैरान हो जाएंगे

Featured Video Of The Day
Noida Techie Death: Police देखती रही, Delivery Agent ने 70ft गहरे Ditch में लगा दी छलांग!
Topics mentioned in this article