Vishakha Group's 25th Anniversary Celebrations: देश के बड़े औद्योगिक घरानों में से एक विशाखा ग्रुप (Vishakha Group) आज, 17 जनवरी को अपनी सफलता के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कंपनी के सफर की सराहना की और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए.
विशाखा ग्रुप को दी बधाई
अपने संबोधन में गौतम अदाणी ने विशाखा ग्रुप के चेयरमैन जिगेश दोशी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, "मेरे और जिगेश के लिए विशाखा एक जीता-जागता उदाहरण है कि कैसे भरोसा और दोस्ती एक भविष्य बना सकती है, जहां भरोसा सबसे बड़ी पूंजी के रूप में होता है. ऐसे में आज हम सिर्फ बिजनेस की सफलता नहीं बल्कि भरोसे का जश्न मना रहे हैं."
विश्वास की कहानी
गौतम अदाणी ने खासतौर पर विशाखा ग्रुप के नेतृत्व की तारीफ की, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद अपने लक्ष्यों को हासिल किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार केवल मुनाफे के बारे में नहीं है, बल्कि यह रिश्तों और समाज के प्रति जिम्मेदारी के बारे में भी है.
अदाणी ग्रुप के साथ साझेदारी
विशाखा ग्रुप और अदाणी ग्रुप के बीच लंबे समय से मजबूत व्यावसायिक संबंध रहे हैं, खासतौर पर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में. विशाखा ग्रुप खासतौर पर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग यानी खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित रखने वाली मॉर्डन पैकेजिंग, सोलर कंपोनेंट्स (ग्लास और एल्युमिनियम फ्रेम) और ड्रिप इरिगेशन यानी खेती के लिए आधुनिक सिंचाई पाइप में काम कर रही है.














