एक बहुत अच्छे दोस्त थे... विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के निधन पर गौतम अदाणी ने शोक व्यक्त किया

पीयूष पांडे को उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उन्हें 2016 में पद्म श्री से नवाजा गया और 2024 में एलआईए लीजेंड अवार्ड दिया गया था. इसके अलावा, उन्हें क्लियो लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, मीडिया एशिया अवार्ड्स और कान्स लायंस में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वे वो आवाज थे जिसने भारत को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया: गौतम अदाणी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शोक व्यक्त किया.
  • गौतम अदाणी ने कहा पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन जगत को आत्मविश्वास और आत्मा प्रदान की थी.
  • बता दें पांडे ने कई प्रसिद्ध विज्ञापन बनाए हैं, जिनमें कैडबरी, फेविकोल, एशियन पेंट्स और शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन पर शुक्रवार को उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शोक व्यक्त किया. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पद्मश्री विजेता पीयूष पांडे के निधन पर कहा कि आज भारत ने एक सच्चा सपूत खो दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, पीयूष पांडे सिर्फ एक विज्ञापन जगत के दिग्गज नहीं थे. वे वो आवाज़ थे जिसने भारत को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया... उन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत को उसका आत्मविश्वास, उसकी आत्मा और "स्वदेशी" स्वैगर (swagger) दिया. वे एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे! एक कुशल बल्लेबाज़ की तरह, उन्होंने हर शॉट पूरे दिल से खेला. आज भारत ने एक सच्चा सपूत खो दिया है.

बता दें पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था. उनके परिवार में नौ बच्चे थे, जिनमें सात बहनें और दो भाई शामिल थे. उनके भाई प्रसून पांडे फिल्म निर्देशक हैं, जबकि बहन ईला अरुण गायिका और अभिनेत्री थीं. उनके पिता राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत थे. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की और 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा और ओगिल्वी इंडिया में क्लाइंट सर्विसिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में शामिल हुए.

पीयूष पांडे द्वारा बनाए गए विज्ञापन आज भी लोगों की यादों में बसे हुए हैं. उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए 'हर खुशी में रंग लाए,' कैडबरी के लिए 'कुछ खास है,' फेविकोल के लिए आइकॉनिक 'एग' विज्ञापन और हच के पग वाले विज्ञापन जैसी रचनाएं तैयार कीं. इसके अलावा, उन्होंने 2014 में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी नारा 'अबकी बार, मोदी सरकार' दिया. 

Featured Video Of The Day
Road Accidents: भारत की सड़कों पर ये 3 घंटे हैं बेहद खतरनाक, इस दौरान कितने एक्सीडेंट होते हैं?
Topics mentioned in this article