मुंबई:
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे की शादी में शिरकत की.
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (दोनों 29 वर्ष) का मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में विवाह हुआ.
विवाह समारोह के बाद शनिवार को 'शुभ आशीर्वाद' होगा. रविवार को मंगल उत्सव यानी शादी के रिसेप्शन के साथ इस आयोजन का समापन होगा.
इस शादी समारोह में बॉलीवुड के सितारे, वरिष्ठ नेता, अंतरराष्ट्रीय हस्तियां और अन्य सामाजिक हस्तियां शामिल हुईं.
Featured Video Of The Day
Iran के पास US Warships: Hezbollah और Houthis की 'Total War' की धमकी














