नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जून में होगा उद्घाटन, गौतम अदाणी ने दौरा कर दी जानकारी

अदाणी ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट में चल रहे तमाम डेवलपमेंट्स को देखा और एक-एक चीज पर बारीकी से जानकारी ली. गौतम अदाणी के पहुंचने पर अदाणी एयरपोर्ट्स टीम ने उनका स्वागत किया और डिटेल में सारी जानकारी दी. गौतम अदाणी इससे काफी प्रभावित हुए.

गौतम अदाणी ने एक्स पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "भारत के एविएशन फ्यूचर की एक झलक! ✈️

आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा किया. एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है. इस जून में उद्घाटन के लिए तैयार, यह कनेक्टिविटी और ग्रोथ को फिर से परिभाषित करेगा. भारत के लिए एक सच्चा उपहार!

इस विज़न को वास्तविकता बनाने के लिए अदाणी एयरपोर्ट्स टीम और भागीदारों को बधाई."

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि आज अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने नवी मुंबई में बनने वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) का दौरा किया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. परियोजना तेजी से पूरी होने की राह पर है और इसका उद्घाटन जून 2025 में होना तय है. समीक्षा में डॉ. प्रीति अदाणी, जीत अदाणी और दिवा अदाणी, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैप्टन बीवीजेके शर्मा ने भाग लिया. एनएमआईएएल की टीम और साझेदार और हितधारक कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार बनकर तैयार हो जाने पर इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को नए सिरे से परिभाषित करेगा.

अदाणी ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित है और CSMIA से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. इसके अलावा, दक्षिणी मुंबई के इलाकों गेटवे ऑफ़ इंडिया से NMIA की दूरी 49 किलोमीटर तथा वर्ली से 43 किलोमीटर है. मुंबई के अंधेरी इलाके से NMIA 49 किलोमीटर दूर है, और मीरा रोड इलाके से इसकी दूरी 56 किलोमीटर है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत

Advertisement

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यानी NMIA की एक और विशेषता यह होगी कि क्षेत्रफल के लिहाज़ से यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. 1160 हेक्टेयर, यानी 2866.4 एकड़, यानी 11.6 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले NMIA की तुलना में मुंबई के मौजूदा CSMIA का कुल क्षेत्रफल 750 हेक्टेयर, यानी 1853.3 एकड़, यानी 7.5 वर्ग किलोमीटर है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में भारी बारिश के बीच उत्तर भारत में IMD ने जारी किया अलर्ट | News Headquarter