Gaurikund Landslide : केदारनाथ यात्रा रोकी गई, गौरीकुंड लैंडस्लाइड में 19 लोग लापता, सर्च-रेस्क्यू जारी

गौरीकुंड डाट पुलिया के पास हुई लैंडस्लाइड के कारण 3 से 4 दुकानें के ऊपर पहाड़ी से आए मलवे के कारण अबतक 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड के गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से 19 लोगों के लापता होने की सूचना है. साथ ही केदारनाथ यात्रा को भी रोका गया है. गुरुवार देर रात 12 बजे के आस-पास केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड डाट पुलिया के पास हुई लैंडस्लाइड के कारण 3 से 4 दुकानें के ऊपर पहाड़ी से आए मलवे के कारण अबतक 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर हालत का जायजा लेने पहुंच चुके हैं. वहीं, आपदा प्रबंधन ने नया अपडेट देते हुए बताया है कि लोगों द्धारा जो जानकारी दी जा रही है, उसमें लापता लोगों की संख्या 13 से बढकर 19 हो गई है. जो दुकानें होटल ध्वस्त हुए हैं. उनका मलवा सीधें नदी में गिरा हुआ दिखाई दे रहा हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता हैं कि ज्यादा लोग या तो दबे हुए हैं या फिर नदी में बह गए हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में बुलडोजर एक्शन: अवैध कब्जे वाली 250 झुग्गी-झोपड़ियों को किया गया तहस-नहस

प्रशासन ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि कितने लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी ने रेस्क्यू कर रही टीम को सतर्कता  बरतते हुए रेस्क्यू करने को कहा है. जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है, वह स्थान केदारनाथ यात्रा का मार्ग भी हैं और केदारनाथ जाने और आने वाले यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. पहाड़ी से आए मलवे को सड़क से हटाया जा रहा है.

Advertisement


 

Topics mentioned in this article