UP : गाजियाबाद में मिल्‍क फैक्‍ट्री में गैस रिसी, दमकल विभाग की तत्‍परता से बड़ा हादसा टला

दमकल विभाग की टीम ने समय पर यह काम कर दिया, नहीं तो एक बड़ी आबादी इससे प्रभावित हो सकती थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दमकल विभाग ने तत्‍परता दिखाते हुए बड़ा हादसा टाल दिया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
समय पर कार्यवाही न होती तो बड़ी आबादी होती प्रभावित
एक दमकल कर्मी सहित 6 कर्मी हो गए थे बेहोश
दमकल कर्मियों ने 25 मजदूरों को परिसर से बाहर निकाला
नई दिल्ली:

दिल्‍ली से लगे गाजियाबाद में फायर विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 में स्थित पारस मिल्क फैक्ट्री में बीती रात अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम एक्शन में आ गई. हालांकि रिसाव के चलते एक दमकल कर्मी समेत छह कर्मचारी मौके पर बेहोश हो गए, बाद में दमकल कर्मियों ने मास्क पहनकर 25 मजदूरों को रेस्क्यू कराया है और अमोनिया गैस के रिसाव के बंद किया है. गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम ने समय पर यह काम कर दिया, नहीं तो एक बड़ी आबादी इससे प्रभावित हो सकती थी.

कर्मचारियों को फैक्‍टरी परिसर से सुरक्षित निकाला गया

मिल्‍क फैक्ट्री साइट, फॉर औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद है जिसमें आसपास के वैशाली, कौशांबी, सूर्य नगर, ब्रिज विहार समेत कई ऐसे इलाके हैं अमोनिया से लोगों की सेहत और आंखो प्रभावित हो सकती थी. ऐहतियातन दमकल विभाग ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया था. इस मामले में सीएफओ सुनील कुमार की तरफ से डीएम को कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है क्योंकि मौके पर पारस मिल्क प्लांट का अग्निशमन यंत्र भी कार्य नहीं कर रहा था इससे पहले ऑडिट रिपोर्ट में तीन बार इनको नोटिस दिया जा चुका है और यह कंपनी की बड़ी लापरवाही मानी जा रही हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जानें पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े बड़े UPDATES
Topics mentioned in this article